वर्ष - 32
अंक - 2
07-01-2023

बेगूसराय ढबिहार) में बढ़ते अपराध और पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ वगत 4 जनवरी 2023 को भाकपा(माले) ने प्रतिवाद मार्च किया.

भाकपा(माले) जिला कार्यालय कमलेश्वरी भवन से पार्टी कार्यकर्ताओं ने झंडा-बैनर के साथ मार्च निकाला जो समाहरणालय द्वार पर पहुंच कर सभा में परिणत हो गया. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि जिले में अपराध चरम पर है. जिला प्रशासन नियंत्रित करने में विफल है. छौङही ओपी के पुरपथार में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है. अभियुक्त शराब माफिया है और भाजपा द्वारा संरक्षित है. चेरिया-बरियापुर थानान्तर्गत श्रीपुर पंचायत के परमानंदपुर गाछी टोला के भीम पासवान को शराब बनाने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बर्वर पिटाई की गई. ईलाज के दौरान ही पटना में उन्होंने दम तोड़ दिया. भाकपा(माले) ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, चेरिया-बरियापुर थानाध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा चलाने और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने तथा दलित महिला दुष्कर्म/हत्या मामले में अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.

कार्यक्रम में चन्द्रदेव वर्मा, नवलकिशोर, राजेश श्रीवास्तव, महिला नेत्री किरण देवी, दीपक आनंद, मो. एहतेशाम अहमद, मो. शोहराब, सीताराम मड़र शामिल थे.