वर्ष - 33
अंक - 9
01-03-2024

फैक्ट फाइंडिंग टीम ने प्रेस क्लब दिल्ली में जारी की रिपोर्ट

हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना अचानक नहीं हुई। यह हाल के वर्षों में उत्तराखंड राज्य में सांप्रदायिक तनाव में हो रही लगातार वृद्धि का परिणाम थी।

आठ फरवरी की शाम उत्तराखंड का हल्द्वानी शहर हिंसा की आग में जल उठा था। यह हिंसा तब भड़की, जब स्थानीय प्रशासन की टीमें भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ बनभूलपुरा इलाके में कथित अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचीं। देखते ही देखते पूरे इलाके में मानो एक दंगा सा भड़क गया। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए, जिनमें पुलिसकर्मी भी थे।

प्रशासन के मुताबिक ये कार्रवाई कानून के दायरे में रह कर की जा रही थी। लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम ने हल्द्वानी दौरे के बाद पाया कि 8 फरवरी को बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना अचानक नहीं हुई। यह हाल के वर्षों में उत्तराखंड राज्य में सांप्रदायिक तनाव में हो रही लगातार वृद्धि का परिणाम थी।

दरअसल मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम ने हल्द्वानी दौरे के बाद दिल्ली के प्रेस क्लब में गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की है। टीम ने अपनी इस रिपोर्ट में रोजमर्रा आमदनी वालों के साथ 6 दिनों तक जारी कर्फ्यू और पुलिस दमन, बर्बरता के कारण लोगों को पेश आ रही भारी कठिनाइयों और पीड़ाओं का सामना करने का जिक्र किया है।

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (एपीसीआर) के नदीम खान और मोहम्मद मुबस्सिर अनीक, कारवां-ए-मोहब्बत के कुमार निखिल, हर्ष मंदर, नवशरण सिंह, अशोक शर्मा और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता जाहिद कादरी की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम ने 14 फरवरी को हल्द्वानी का दौरा किया और 8 फरवरी, 2024 को हुई हिंसक घटनाओं पर अपनी अंतरिम रिपोर्ट जारी की है। इस हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई थी।

रिपोर्ट गुरुवार, 15 फरवरी 2024 को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में जारी की गई

अपनी अंतरिम रिपोर्ट में टीम के सदस्यों ने कहा कि चूंकि हिंसा से प्रभावित लोग कर्फ्यू में हैं, इसलिए उनके लिए प्रभावित लोगों से सीधे मिलना और बात करना संभव नहीं था। इसलिए, अंतरिम रिपोर्ट बड़ी संख्या में नागरिक समाज के सदस्यों, पत्रकारों, लेखकों और वकीलों के साथ बातचीत पर आधारित थी।

उन्होंने कहा कि कुछ प्रभावित व्यक्तियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत भी की गई जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर उनसे बात की। टीम ने जिला प्रशासन के सदस्यों से भी संपर्क करने की कोशिश की, हालांकि, उन्होंने या तो कोई जवाब नहीं दिया या बताया कि वे बहुत व्यस्त हैं और इसलिए टीम से मिलने में असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और कट्टरपंथी दक्षिणपंथी नागरिक समूहों ने मिलकर कई परेशान करने वाले तत्वों के साथ अत्यधिक ध्रुवीकरण की कहानी में योगदान दिया है। इस चर्चा का एक पहलू उत्तराखंड को हिंदुओं के लिए पवित्र भूमि ‘देवभूमि’ बनाने के बारे में है, जिसमें अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए कोई जगह नहीं होगी।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि, ‘इस विभाजनकारी विमर्श के अन्य पहलुओं में ‘लव जिहाद’, ‘भूमि जिहाद’, ‘व्यापार जिहाद’ और ‘मजार जिहाद’ सहित राज्य की मुस्लिम आबादी द्वारा कथित तौर पर छेड़े गए जिहादों की एक श्रृंखला के असाधारण दावे शामिल हैं। इस विमर्श का परिणाम मुसलमानों के आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार का आह्वान है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि, ‘घरों और दुकानों से मुस्लिमों को बेदखल करना और उनसे राज्य छोड़ने की मांग और धमकियां दी जा रही हैं।’

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने बार-बार ऐलान किया है कि उनकी सरकार ‘लव जिहाद’ और जिहाद के अन्य सभी कथित रूपों के खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने खुद भी गर्व से 3000 मजारों के तोड़े जाने को अपनी सरकार की उपलब्धि बताया है, जबकि उन्होंने जंगल और नजूल भूमि में अनाधिकृत हिंदू धार्मिक संरचनाओं के बारे में ज्यादातर चुप्पी साध रखी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि, ‘8 फरवरी की घटना से पहले, अच्छी-खासी मुस्लिम आबादी वाले हल्द्वानी में हाल के महीनों में छोटी-छोटी सांप्रदायिक झड़पों और विवादों की एक श्रृंखला देखी गई है। भारतीय रेलवे के दावों को लेकर भी लंबे समय से विवाद चल रहा है कि मुस्लिम निवासियों की बड़ी बस्तियां रेलवे की भूमि पर आबाद है।’

इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रस्तावित बेदखली पर रोक लगा दी गई है। हाल ही में हलद्वानी में फिर से मुस्लिम-बहुल क्षेत्रों में शहरी भूमि के कानूनी स्वामित्व को लेकर विवाद उठे हैं। इन जमीनों पर कब्जा करने वाले लोग जमीन के असली पट्टेदार होने का दावा करते हैं जबकि राज्य सरकार ने यह रुख अपनाया है कि ये नजूल (सरकारी) ज़मीनें हैं।’

फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट ने आगे निष्कर्ष निकाला कि तत्काल विवाद लगभग 6 एकड़ भूमि से संबंधित है, जिसके बारे में सोफिया मलिक द्वारा उचित रूप से पट्टे पर दिए जाने का दावा किया गया है। दूसरी ओर राज्य सरकार का दावा है कि यह नजूल भूमि है। इस जमीन के एक हिस्से में 20 साल पुरानी मस्जिद और मदरसा स्थित है। हाल ही के हफ्तों में अन्य आवासीय भवनों को बेदखल करने के नोटिस दिए गए हैं और बिना किसी प्रतिरोध के विध्वंस कार्य किए गए हैं।

हालाँकि, जब 30 जनवरी, 24 को मस्जिद और मदरसे को खाली करने के लिए दो दिनों की अवधि के भीतर बेदखली का नोटिस दिया गया तो समिति के सदस्य एकत्र हुए। इसके बाद शहर के उलेमाओं का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त हल्द्वानी से मिला और प्रस्तावित बेदखली और विध्वंस के खिलाफ गुहार लगाई।

हालांकि, जब कोई समझौता नहीं हुआ तो 4 फरवरी, 2024 को नगर निगम कार्यालय ने मस्जिद और मदरसे को सील कर दिया। 6 फरवरी 2024 को सोफिया मलिक, जो विवादित भूमि की असली पट्टेदार होने का दावा करती है जिस जमीन पर मस्जिद और मदरसा स्थित हैं, ने नैनीताल में उच्च न्यायालय का रुख किया। मामले की सुनवाई 8 फरवरी 2024 को एकल पीठ द्वारा की गई थी और 14 फरवरी 2024 की तारीख तय करते हुए बिना किसी आदेश के इसे स्वीकार कर लिया गया था।

फैक्ट फाइंडिंग टीम ने कहा कि, स्वामित्व के प्रश्न को हल करने के लिए उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप से संतुष्ट स्थानीय समुदाय के साथ मामला शांतिपूर्ण रहा, हालांकि 8 फरवरी, 2024 की शाम को बिना किसी चेतावनी के पुलिस सुरक्षा के साथ नगरपालिका कार्यालय के अधिकारी मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद सील की गई मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर और नगरपालिका कर्मचारियों की एक बड़ी टुकड़ी के साथ पहुंचे। स्थानीय लोगों और महिलाओं के एक समूह ने तत्काल नाराजगी जताई, जो विध्वंस को रोकने के लिए बुलडोज़र के सामने खड़े हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘हालांकि, महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर न केवल उन्हें बलपूर्वक हटाया बल्कि उन्हें पीटा और घसीटा भी। इससे स्थानीय समुदाय की भावनाएं और भड़क गईं। उनकी तकलीफ तब और बढ़ गई जब उनकी यह दलील कि मस्जिद में कुरान और अन्य पवित्र संपत्तियों को विध्वंस से पहले इमाम को सम्मानपूर्वक सौंप दिया जाना चाहिए, को भी खारिज कर दिया गया। एक बार जब तोड़फोड़ शुरू हुई तो समुदाय के कुछ सदस्यों ने पुलिस पर पथराव किया। कुछ नगर निगम कर्मी और घटना की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे प्रेसकर्मी भी कथित तौर पर घायल हुए हैं। इस बात के भी वीडियो सबूत हैं कि पुलिसवालों ने भीड़ पर व्यापक पथराव भी किया।

जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि, ‘जैसे-जैसे हिंसा तेजी से बढ़ती गई, भीड़ ने पुलिस स्टेशन के पास खड़े वाहनों में आग लगा दी और पुलिस स्टेशन के कुछ हिस्सों को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने फायरिंग की। यह ध्यान दिया जा सकता है कि भीड़ नियंत्रण प्रोटोकॉल में गोलीबारी से पहले आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार जैसे बल, कम घातक उपयोग का सहारा लेने की आवश्यकता होती है। इसको लेकर भी सवाल हैं कि पुलिस ने कब गोलीबारी शुरू की और कब देखते ही गोली मारने के औपचारिक आदेश दिए गए। पुलिस गोलीबारी के परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गए और कथित तौर पर छह लोग मारे गए।

कई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सैकड़ों राउंड गोलीबारी की गई और स्थानीय लोगों का मानना है कि घायल और मारे गए लोगों की संख्या आधिकारिक दावों से काफी अधिक हो सकती है, हालांकि टीम के सदस्यों ने कहा कि वे इसकी पुष्टि करने में असमर्थ हैं क्योंकि वे अंदर नहीं जा सके थे। प्रभावित क्षेत्रों और संबंधित अधिकारियों से मिलें।

8 फरवरी 2024 को 9.00 बजे कर्फ्यू लगाया गया और जब टीम ने 14 फरवरी 2024 को दौरा किया तो यह छह दिन बाद भी जारी रहा। इस अवधि के कर्फ्यू, विशेष रूप से कम आय वाले दैनिक वेतन भोगियों की एक बड़ी संख्या वाली बस्ती में, भारी कठिनाइयों और कष्टों का कारण बन रहा है।

फैक्ट फाइंडिंग टीम का मानना है कि जिला प्रशासन द्वारा अधिक व्यापक राहत दी जानी चाहिए थी और विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए समय-समय पर छूट की व्यवस्था की जानी चाहिए थी।

अंतरिम रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला, ‘नागरिक समाज के वरिष्ठ सदस्य और प्रभावित क्षेत्रों के लोग, जिनसे हम टेलीफोन पर संपर्क करने में सक्षम थे, जिनमें स्थानीय पत्रकार भी शामिल थे, ने बताया कि पुलिस ने तलाशी के लिए बड़े पैमाने पर अनुमानित 300 घरों में प्रवेश किया, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर महिलाओं सहित लोगों की पिटाई की और बच्चों तथा घरों के भीतर संपत्तियों और बाहर खड़े वाहनों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया।’

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कथित तौर पर बड़ी संख्या में युवकों, कुछ महिलाओं और किशोरों को भी हिरासत में लेकर पीटा गया और पूछताछ के लिए अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया जिससे पूरा इलाका भय और दहशत में डूबा हुआ है। यह भय इंटरनेट शटडाउन के कारण और भी बढ़ गया है जो टीम के दौरे के दिन तक भी जारी रहा. निरंतर कर्फ्यू के साथ-साथ निवासियों को अपने डर, चिंताओं, बर्बरता और मारपीट की घटनाएं जैसी शिकायतों को भेजने और रिपोर्ट करने की भी अनुमति नहीं दी है.