वर्ष - 33
अंक - 9
01-03-2024

19 फरवरी को भागलपुर के भाकपा(माले) जिला सचिव का. विंदेश्वरी मंडल के नेतृत्व में नवगछिया प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इनौस के राज्य सहसचिव गौरीशंकर राय, ऐपवा की जिला सचिव रेणु देवी, कंचन देवी, मीना देवी सहित 7 सदस्यों की जांच टीम ने भागलपुर (बिहार) के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा में अतिपिछड़ी समुदाय से आने वाली 39 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या की बर्बर घटना की जांच की. जांच दल ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतक महिला के परिजनों एवं आस-पास के ग्रामीणों से मिलकर पूरे मामलों की जानकारी ली.

मृतक महिला की उम्र 39 वर्ष है. उनके पति टोटो चलाते हैं. वे गरीब परिवार से आते हैं. उनकी 4 पुत्रियां जिनमें दो की शादी हो चुकी है.और दो पुत्र हैं. महिला अत्यंत पिछड़ी समुदाय से गंगोत्र जाति से आती हैं. महिला के पास एक भैंस है. वे प्रत्येक दिन ब्राह्मण टोला में दूध देने जाती थीं.

घटना 16 फरवरी 2024 की सुबह की है. हर दिन की तरह वे दूध देने गईं, लेकिन लौटी नहीं. उनके पति जब टोटो चलाकर घर लौटे तो उन्होंने घर में उनका बहुत देर तक इंतजार किया. वे नहीं लौटी तो वे यह सोचकर कि वह कहीं गई होंगी, लौट आएंगी, फिर टोटो चलाने चले गए. लेकिन जब दिन के 2-3 बज गए और वह नहीं आई. तब महिला की चचेरी सास और उनके पति ब्राह्मण टोला में कारेलाल ठाकुर के यहां उसको खोजने गए जिसके यहां वह दूध देने जाती थी. लेकिन उन दोनों को वहां से डांट कर भगा दिया गया. इसके बाद रंगरा थाने में महिला की गुमशुदगी का आवेदन दिया गया, लेकिन रंगरा थाना द्वारा कोई पहल नहीं ली गई और उलटे मृतक के परिजनों को कहा गया कि जाकर मंदिर में पूजा करिए, वह अपने आप आ जाएगी.

17 फरवरी को जब पुलिस आई तो परिजनों द्वारा थानेदार को कहा गया कि वह कारेलाल ठाकुर के यहां जाए, शंका हो रही है कि उन्हीं लोगों ने कुछ किया है. थानेदार उसके घर तो नहीं ही गया, उल्टे कहा कि अगर नहीं मिली तो वह परिजनों पर ही मुकदमा दर्ज करेगा.

इस बीच आरोपियों ने चुपके से 18 फरवरी की सुबह लाश को कैलू निषाद के बथान पर फेक दिया. आरोपी कारेलाल ठाकुर के घर से दूध का कमंडल, डिब्बा और महिला का चप्पल बरामद हुआ. महिला की लाश निर्वस्त्र अस्वथा में थी. हत्या के पहले उनके साथ गैंगरेप किया गया था. सभी आरोपी ब्राह्मण समाज से आते हैं जिनमें से एक पंचायत समिति सदस्य है. उसके पिता दारोगा है घटनास्थल से थाने की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है.

घटना की पोल खुलते ही लोग आक्रोशित हो उठे.लोगों पर पुलिस ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाई. कारेलाल ठाकुर, सौरभ ठाकुर, राजा ठाकुर, सुमन ठाकुर एवम जिम्मी उर्फ प्रदीप ठाकुर, इन 5 लोगों पर एफआइआर दर्ज हुआ है. जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए कोई भी राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है.

भाकपा(माले) राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाजपा द्वारा बिहार की सत्ता हड़पते ही सामंती दबंगों का मनोबल आसमान चढ़कर बोल रहा है. उन्होंने सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तार करने तथा इस बर्बर घटना में घोर लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. 20 फरवरी को इस बर्बर घटना के खिलाफ भागलपुर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया.