सत्ता हड़प के बाद बढ़ा है भाजपा समर्थित सामंती अपराधियों का मनोबल
सिवान (बिहार) के दरौंदा प्रखंड अंतर्गत सवान विग्रह गांव में बने पंचायत भवन के पास सरकारी जमीन पर एक महादलित समुदाय के रमेश राम ने पुआल का पिंज लगा रखा था. गांव के ही राजपूत जाति के सामंती मिजाज वाले धनकुमार सिंह ने पहले तो उनसे सस्ते दाम में पुआल बेचने का दबाव बनाया लेकिन जब उन्होंने इंकार कर दिया तो बौखला उठा और 10 फरवरी को उनके पुआल के ढेर में आग लगा दी। विरोध करने पर इन दबंगों ने न केवल रमेश की पिटाई की बल्कि उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी संगीता देवी, उनकी दो बेटियों अंजलि और रानी तथा वृद्घा मां शांति देवी को भी पीटा और उनके साथ बदसलूकी की।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भाकपा माले नेता जयशंकर पंडित और रामायण यादव 11 फरवरी की सुबह में दलित परिवार का हाल-चाल लेने गांव पहुंचे थे. सामंती गुंडों को यह भी नागवार गुजरा और उन्होंने हथियारबंद होकर उन सबको घेर लिया. उन लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. गुंडों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें जयशंकर पंडित और सीता देवी (रमेश राम की बहन) के पैर में तथा मनु कुमार राम (सीता देवी के पुत्र) के सीने में गोली लगी. इन सभी घायलों को लोगों ने अपनी पहल पर सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच लाया गया.
पुलिस ने अभी तक किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है. वह कहती है कि अपराधी फरार हैं. भाकपा(माले) के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के नेतृत्व में एक टीम ने गांव का दौरा किया.
घायलों की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में शिवम सिंह, अंकित सिंह, रोहित सिंह, मोहित सिंह, सचिन सिंह, छोटू सिंह सहित कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं. सिवान का दरौंदा व महाराजगंज इलाके में आज भी सामंती अपराधियों का दबदबा है और वहां दलित समुदाय के लोगों पर आए दिन अत्याचार होते रहते हैं.
उसी दिन, 11 पफरवरी को, इस घटना के खिलाफ भाकपा(माले) ने सिवान शहर में ललित बस स्टैंड से निकलकर बाबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला और वहां सभा आयोजित कर सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
प्रतिरोध मार्च में भाकपा(माले) नेताओं - जिला सचिव हंसनाथ राम, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष जयनाथ यादव, आरवाइए के जिला अध्यक्ष उपेंद्र शाह, मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित शाह, आइसा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र, मीडिया प्रभारी अनीश कुशवाहा, सुनील यादव, विशाल यादव, आदि, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. नेताओं ने कहा कि यदि अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती तो आंदोलन तेज किया जाएगा.
12 फरवरी को भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य और पोलित ब्यूरो सदस्य का. धीरेन्द्र झा ने जानलेवा हमले में घायल नेता जयशंकर पंडित और महादलित परिवार की सीता देवी तथा मनु कुमार राम से पीमएसीएच में जाकर मुलाकात की.
घायलों से मिलने पहुंचे का. दीपंकर भट्टाचार्य ने विस्तार से घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा ‘बिहार की सत्ता हड़प लेने के बाद भाजपा समर्थित अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. हम अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं. बिहार ने सांप्रदायिक-सामंती ताकतों को लड़कर पीछे धकेला है. ये ताकतें एक बार फिर दलितों-महिलाओं पर बर्बर दमन ढा रही हैं. इसे बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा.’
सिवान के दरौंदा में सामंती अत्याचार की शिकार हुई सीता देवी, संगीता देवी तथा भाकपा(माले) नेता का. जयशंकर व मनु कुमार राम से ऐपवा की टीम ने भी पीएमसीएच जाकर मुलाकात की। टीम में ऐपवा महासचिव मीना तिवारी के साथ राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता, सचिव अनीता सिन्हा व मालती देवी शामिल थीं.