वर्ष - 33
अंक - 51
14-12-2024

राहुल नगर मजदूर बस्ती में भाकपा(माले) द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन 67वें और भूख हड़ताल का 53वें दिन भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के प्रदेश सचिव का. राजेश साहनी के नेतृत्व मे भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी सदस्य व ऐपवा की प्रदेश अध्यक्ष का. कृष्णा अधिकारी, भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति के सदस्य व जिला प्रभारी का. अफरोज आलम, भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य व इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव का. सुनील मौर्य एवं भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य व पीलीभीत जिला सचिव देवाशीष राय की पांच सदस्यीय टीम ने राहुल नगर मजदूर बस्ती में चल रहे आंदोलन स्थल पर पहुंचकर लंबे समय से चल रहे आन्दोलन तथा सरकार तथा प्रशासन के इसके प्रति व्यवहार के सम्बन्ध मे जांच पड़ताल की.

अनशन स्थल पर उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति के सदस्य व अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के प्रदेश सचिव का. राजेश साहनी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान-मजदूरों को धोखा देने का काम कर रही है, पता चला कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी चंदिया हजारा में आकर कटान पीड़ितों के समस्याओं के समाधान करने की आदेश जारी कर चले गए मगर उस आदेश को भी कूड़ेदान में डाल दिया गया. भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में मजदूरों के अधिकार छिनने का काम कर रही है. पहले श्रम कानून में बदलाव कर मजदूरों के अधिकार पर कुठाराघात करने का काम किया और अब मनरेगा को भी समाप्त करने की कोशिश जारी है, इस पूरे ट्रांस शारदा क्षेत्र में मजदूर और किसानों को नदी कटान के जरिए जमीन से बेदखल करने की साजिश रची जा रही है. इसके खिलाफ मजबूती से आवाज बुलंद करना होगा.

का. कृष्णा अधिकारी ने कहा कि भाजपा सरकार पीलीभीत जिले में नौजलहा से लेकर राहुल नगर क्षेत्र में खिरकिया तक टाइगर रिजर्व के नाम पर तथा खीरी जिले में पलिया से लेकर शारदा नगर के इलाके में बन विभाग और डूब क्षेत्र के नाम पर लाखों किसानों-मजदूरों को जमीन बेदखल कर पूरे क्षेत्र को बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है जबकि भाकपा(माले) इन किसान-मजदूरों की जमीनों व गांवों को बचाने के लिए लगातार आन्दोलन चला रही है. पीलीभीत जिला प्रशासन केवल जांच-पड़ताल में ही पूरा समय बीता रहा है जब बरसात का समय आये तो पानी की धार में सब कुछ बह जाये और बजट राशि का बंदर बांट किया जा सके. लखीमपुर में किसानों-मजदूरों का उत्पीड़न लगातार जारी है. भाजपा सरकार की इन किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है, आगामी 18 व 19 दिसंबर 3024 को लखीमपुर में विशाल जनांदोलन की तैयारी है. जिला प्रशासन अगर जल्दी ही राहुल नगर क्षेत्र को बचाने के लिए मजदूर बस्ती के आंदोलनकारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को मजबूत करने के लिए जिले भर में बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी किया जाएगा.

सभा में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व इंकलाबी नौजवान सभा प्रदेश सचिव का. सुनील मौर्य ने कहा कि किसानों मजदूरों के साथ साथ शिक्षित /अशिक्षित बेरोजगार नौजवानो को भी भाजपा सरकार बर्बाद कर रही है.नौजवानों को रोजगार देने में भी फेल हो चुकी हैं ये सरकार. इस क्षेत्र में भी किसानों मजदूरों के घर के नौजवान पलायन को मजबूर हो रहे हैं, अगर इस क्षेत्र को बचाया नहीं गया तो यहां की जनता भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगी. इसलिए नौजवानों को इस आंदोलन को आगे बढ़कर चलाना होगा. सभा में अफरोज आलम, देवाशीष राय ने भी विचार रखा. आज भूख हड़ताल मे मुन्नी देवी, अमीना खातून, मुन्नी, कमला देवी, श्रीमाल, रोशनी, खुशबू बैठे हैं.

colony-rahul-nagar

दबंगों ने द्वारा निहत्थी महिलाओं की पिटाई

गाजीपुर जिले (उप्र) के गहमर थाना अंतर्गत ग्राम बरेजी में रास्ता विवाद को लेकर दबंगों ने निहत्थी महिलाओं को लाठी-डंडा से मार-मार कर लहुलूहान कर दिया है. दबंगों के प्रभाव में आकर स्थानीय पुलिस ने हमलावरों के उपर आज तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया है.

10 दिसंबर 2024 को भाकपा(माले) का जांच दल ने पीड़ित परिवारों से मिल कर पूरी घटना की जानकारी ली. जांच दल पुलिस अधीक्षक से मिल कर हमलावरों के उपर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेगा.