खपत से ज्यादा बिजली बिल भेजने और दर्जनों बार संबंधित अधिकारियों से मिलकर सुधार करने की मांग के बाबजूद इसमें सुधार नहीं किए जाने के विरोध में जितवारपुर के कन्हैया चौक निवासी दिव्यांग सुरेश ठाकुर 10 दिसंबर 2024 से समस्तीपुर के चीनी मिल चौक स्थित विद्युत कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं.
भाकपा(माले) ने उनके अनशन का सक्रिय समर्थन किया और भाकपा(माले) प्रखंड सचिव अनिल चौधरी, जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय और ललन कुमार ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन करते हुए समस्या का समाधान होने तक उनका समर्थन करने का संकल्प लिया.
सुरेश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 2007 में एक केवीए का बीपीएल बिजली कनेक्शन लिया था. तब से ही वे नियमित बिजली बिल जमा करते आ रहे थे. अचानक 2023 में उनको 78, 941 रूपये का बिजली बिल आ गया और यह राशि जमा नहीं करने पर बिजली काटने की धमकी दी गई. इसकी शिकायत करते हुए उन्होंने आवेदन दिया फिर भी बिल सुधार के नाम पर 26,552 रुपये जमा करवा लिये गये. इसके बाद उसी महीने में 11 सौ रूपए का बिल आ गया जो बढ़ते-बढ़ते आज 17, 560 रूपये का हो गया है.
मौके पर आहूत सभा को विद्युत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक भाकपा(माले) नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समस्तीपुर के विद्युत विभाग अधिकारी इतने सामंती प्रवृत्ति के हैं कि वे दिव्यांग की बात भी नहीं सुनते. ऐसे बेहोश अधिकारी को होश में लाने के लिए अनशन आंदोलन बिल्कुल जायज है. उन्होंने कहा कि पीड़ित उपभोक्ता के कंज्यूमर नंबर 11320006538 पर प्रतिमाह करीब 2 हजार रुपए का बिजली बिल आ रहा है. उनके मीटर की गड़बड़ी की जांच भी नहीं की जा रही है.
मौके पर भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव अनिल चौधरी, नेता उपेंद्र राय, सुजीत ठाकुर, अजय शर्मा, इंदु देवी, फूलो देवी, राजकुमारी देवी, अजीत शर्मा, मिथिलेश कुमार राय, फूलदेव सदा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.