वर्ष - 33
अंक - 51
14-12-2024

9 दिसंबर 2024को आइसा, बिहार ने बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू करने, विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज व मुकदमे करने तथा परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग नहीं मानने के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया.

समस्तीपुर में आइसा ने आरवाईए के साथ मिलकर शहर के पटेल मैदान गोलंबर से कलेक्ट्रेट होते हुए पुरानी बस स्टैंड तक विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज की अध्यक्षता व आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव के संचालन में सभा भी आयोजित हुई.

सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन तथा परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज तथा उन पर मुकदमे दर्ज करना तथा कई छात्रों को जेल भेज देना  घोर निंदनीय है. नीतीश सरकार छात्रों पर किए गए मुकदमे जल्द वापस ले, परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाये तथा जिन छात्रों को जेल भेजा गया है, उन्हें बिना शर्त रिहा करें. सरकार छात्र आंदोलन का लगातार दमन कर छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. छात्र समुदाय इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा.

कहा कि बिहार में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन सरकार पेपर माफियाओं को नहीं पकड़ रही है. छात्र जब सही ढंग से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं तो उनके ऊपर लाठियां चटकाई जा रही है. बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार कह रहे हैं कि वेबसाइट में सर्वर डाउन होने की वजह से फॉर्म नहीं भर पाए लेकिन आयोग इससे इन्कार कर रहा है और आवेदन की तिथि बढ़ाने को राजी नहीं हो रहा है.

प्रतिवाद मार्च में तंजय प्रकाश, नवीन कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, गौरव कुमार गनपत कुमार, विक्रम कुमार, बिट्टू कुमार, नीतीश कुमार, मो. फैयाज सहित अन्य दर्जनों छात्र-युवाओं ने शिरकत की.

aisa-protest