वर्ष - 33
अंक - 52
21-12-2024

पूरे देश में विभिन्न रूपों में भाकपा(माले) के पूर्व महासचिव का. विनोद मिश्र का 26वां स्मृति दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, केंद्रीय कमेटी के संकल्प पत्र को पढ़कर भाजपा के फासीवादी हमले के खिलाफ पार्टी ढांचों को मजबूत करने, जनसंगठनों का विस्तार करने व जन पहलकदमी को तेज करने का संकल्प लिया गया.

उत्तर प्रदेश : पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प

लखनऊ में ग्रामीण क्षेत्र में जिला प्रभारी रमेश सिंह सेंगर तथा राज्य कमेटी सदस्य राधेश्याम मौर्य के नेतृत्व में संकल्प दिवस मनाया गया. लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र के सरैया बाजार में संकल्प सभा की गई. सीतापुर जिले में ग्यारह पार्टी ब्रांचों में – हरगांव के रिक्खीपुरवा, गुरधापा, भटापुर, बगिया बजार, सेमरी, पिपरा, घूरी झाला और जंहगीराबाद में व महोली की परसेहरा तथा कोलहौरा तथा बिसवां की रतनापुर छावनी मे संकल्प दिवस आयो आयोजन हुए. इनमें 58 पार्टी सदस्य तथा 50 समर्थक शामिल हुए.

सोनभद्र जिले की घोरावल तहसील के शिवद्वार में पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य का. रामजी राय, राज्य सचिव सुधाकर यादव, जिला सचिव सुरेश कोल व राज्य कमेटी सदस्य शंकर कोल की उपस्थिति में संकल्प दिवस मनाया गया. मिर्जापुर में बेलहरा मोड़ के पास राज्य स्थायी समिति सदस्य अरुण कुमार, जिला सचिव राम प्यारे राम और राज्य कमेटी सदस्य जीरा भारती की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने अच्छी संख्या में भागीदारी की. आयोजन में संकल्प पत्र के अलावा राज्य की वर्तमान परिस्थिति, मोदी-योगी सरकार की नफरत की राजनीति और संविधान पर भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे हमलों पर भी चर्चा हुई और इसका मुकाबला करने के लिए आंदोलन तेज करने और पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. आगामी जनवरी में जिला सम्मेलन व फरवरी में बलिया में होने वाले पार्टी के चौदहवें राज्य सम्मेलन की तैयारी को तेज करने का आह्वान किया गया.

गाजीपुर में पार्टी जिला कार्यालय पर सभी कमेटी सदस्यों व ब्रांच सचिवों की  बैठक में का. विनोद मिश्र की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संकल्प पत्र पढकर विचार विमर्श किया गया. संकल्प पत्र पर केंद्रीय कमेटी सदस्य का. ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा और जिला सचिव शशिकांत कुशवाहा सहित तमाम सदस्यों ने अपनी बातें रखीं.

बलिया के सिकंदरपुर में केंदित रूप से संकल्प दिवस मनाया गया. जिसमें 160 सदस्यों ने भागेदारी की. संकल्प पत्र पर केंद्रीय कमेटी सदस्य श्रीराम चौधरी, जिला सचिव लाल साहब और राज्य स्थाई समिति के सदस्य का. ओम प्रकाश सिंह सहित तमाम सदस्यों ने अपनी बातें रखीं.

चंदौली जिले में चकिया प्रखंड के धरदे ब्रांच द्वारा संकल्प दिवस मनाया गया. झंडारोहण कार्यक्रम के साथ-साथ साथियों के बीच में संकल्प पत्र पढ़ा गया. चकिया प्रखंड के उतरौत ब्रांच तथा गढ़वा, बैराठ व गायघाट ब्रांच द्वारा संयुक्त रूप से संकल्प दिवस मनाया गया. शहाबगंज प्रखंड के रसिया, ढून्नू तथा बरांव ब्रांच में संकल्प दिवस मनाया गया. नियामताबाद प्रखंड अंतर्गत बौरी बाराडीह में प्रखंड स्तरीय गोलबंदी के साथ संकल्प दिवस मनाया गया. सकलडीहा प्रखंड के ओडौली सलेमपुर ब्रांच, धानापुर प्रखंड के सेवा सदन हॉस्पिटल तथा चहनिया प्रखंउ के रानेपुर ब्रांच में भी संकल्प दिवस मनाया गया.

वाराणसी जिला में पार्टी जिला सचिव अमरनाथ राजभर तथा राज्य कमेटी सदस्य मिठाई लाल  के नेतृत्व में पिंडरा प्रखंड के शाहपुर गांव पंचायत भवन में संकल्प दिवस मनाया गया. लंका लोकल कमेटी वाराणसी की ओर से का. विभा वाही के आवास पर का. वीके सिंह की अध्यक्षता में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. बैठक में लंका, सीर और बीएचयू आइसा ब्रांच के साथी उपस्थित थे. संकल्प पत्र पर राज्य कमेटी सदस्य कुसुम वर्मा, वीके सिंह, राजन होल्कर, विभा वाही, जिला कार्यालय सचिव आरडी सिंह विप्लवी, धनशीला, सरस्वती, प्रिया, रोशन, दिलखुश कुमार, सोमिल, मिहिर आदि ने अपनी बातें रखीं. पार्टी जिला कार्यालय पर भी संकल्प दिवस मनाया गया.

देवरिया जिले में भाटपार रानी में पार्टी जिला प्रभारी श्रीराम कुशवाहा के नेतृत्व में, आजमगढ़ जिले में पार्टी जिला प्रभारी विनोद सिंह के नेतृत्व में और मऊ जिले में पार्टी जिला सचिव वसंत कुमार के नेतृत्व में संकल्प दिवस मनाया गया. गोरखपुर में पार्टी जिला सचिव राकेश सिंह तथा पार्टी राज्य स्थाई समिति के सदस्य राजेश साहनी के नेतृत्व में का. विनोद मिश्र को याद करते हुए संकल्प दिवस मनाया गया. अयोध्या जिले में पार्टी जिला प्रभारी अतीक के नेतृत्व में संकल्प दिवस मनाया गया.

इलाहाबाद पार्टी जिला कार्यालय पर राज्य कमेटी सदस्य अनिल वर्मा व जिला प्रभारी सुनील मौर्य के नेतृत्व में संकल्प दिवस मनाया गया. रायबरेली जिले में पार्टी राज्य कमेटी सदस्य विजय विद्रोही तथा जिला सचिव उदयभान चौधरी के नेतृत्व में संकल्प दिवस आयोजन हुए.

लखीमपुर खीरी जिले में पार्टी जिला सचिव कृष्णा अधिकारी तथा राज्य कमेटी सदस्य रामदरश के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर शहीद नसीरुद्दीन मौजी (विलोबी) मैदान में डूब क्षेत्र के किसानों को विस्थापित करने संबंधी शासनादेश वापस लिए जाने की मांग को लेकर चल रहे धरना स्थल पर संकल्प दिवस मनाया गया. जिले के पलिया में पार्टी राज्य कमेटी सदस्य आरती राय तथा किसान महासभा के नेता कमलेश राय के नेतृत्व में संकल्प दिवस मनाया गया.

पीलीभीत जिला पार्टी कार्यालय पर राज्य स्थाई समिति के सदस्य अफरोज आलम तथा पार्टी जिला सचिव देवाशीष के नेतृत्व में राहुल नगर मजदूर बस्ती में चल रहे धरना स्थल पर संकल्प दिवस मनाया गया. मथुरा में तीन केंद्रों पर संकल्प दिवस मनाया गया. जालौन में पार्टी जिला सचिव राजीव कुशवाहा तथा ऐक्टू के नेता रामसिंह चौधरी के नेतृत्व में उरई नगर में संकल्प दिवस मनाया गया. कानपुर में पार्टी कार्यालय पर जिला प्रभारीका. विद्या रजवार के नेतृत्व में संकल्प दिवस आयोजन हुआ. इसके अलावा गोंडा, बस्ती आदि जिले में भी संकल्प दिवस मनाया गया.

संकल्प दिवस आयोजनों के दौरान जगह-जगह पार्टी सदस्यों की भर्ती और सदस्यता नवीकरण और लेवी संग्रह का भी अभियान चलाया गया.

झारखंड : जोहार झारखंड अभियान की शुरूआत

गिरीडीह जिले में बगोदर के सरिया रोड स्थित शहीद महेंद्र सिंह स्मृति भवन, दोन्दलो पंचायत के पड़रिया, देवरडीह व पोखरिया, बेको के घनघरी और मुंडरो के बाराटोला में जुटकर भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी संकल्प पत्र का सामूहिक पाठ किया.

माहुरी के जीटी रोड बाईपास स्थित विनोद बिहारी महतो चौक में आयोजित कार्यक्रम में शामिल बगोदर के पूर्व विधायक का. विनोद सिंह भी शामिल हुए. का. विनोद मिश्र और विनोद बिहारी महतो की तस्वीरों पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई और आज के संकल्प पत्र का पाठ किया गया.

का. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विनोद मिश्र सच्चे अर्थों में भारतीय क्रांति के जननायक हैं. उन्होंने नक्सलबाड़ी आंदोलन के बाद बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश और असम से लेकर समूचे देश में क्रांतिकारी जमात को एकजुट किया और किसान-मजदूरों की जन दावेदारी को राष्ट्रीय फलक प्रदान किया. सांप्रदायिक फासीवाद से लड़ने के लिए उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के सूत्रधरों में से एक रहे का. विनोद बिहारी महतो ने कोयलांचल में गरीबों के मान-सम्मान और हक अधिकार के लिए और विस्थापन के खिलाफ अनथक लड़ाई लड़ी, झारखंड आंदोलन के लिए लाल और हरे झंडे की मैत्री के प्रबल पक्षधर बने तथा का. एके राय और शिबू सोरेन के साथ मिलकर उसे नया तेवर दिया. ‘पढ़ो और लड़ो’ का उनका नारा आज भी जीवंत है. वे राजनीतिक-सामाजिक आंदोलनों में हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.

उन्होंने बताया कि आगामी 22 दिसंबर को बगोदर में विशाल आम जीबी बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आगामी 16 जनवरी 2025 को शहीद महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारियों को लेकर व्यापक बातचीत व निर्णय लिया जाएगा. 18 दिसंबर से लेकर 25 अप्रैल तक समूचे राज्य के अलग अलग हिस्सों में जोहार झारखंड संकल्प यात्रा अभियान संचालित किया जाएगा जिसमें झारखंड में पांचवीं अनुसूची को लागू करने, पेसा कानून तथा स्थानीयता नीति को लागू करने की मांगे प्रमुख रूप से शामिल हैं.

उक्त अभियान में 18 दिसंबर से 16 जनवरी तक सांगठनिक अभियान, 16 जनवरी से 14 अप्रैल तक फासीवाद व निजीकरण के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्यक्रम व 22- 25 अप्रैल को पार्टी का राज्य सम्मेलन आयोजित करने के कार्यक्रम शामिल हैं.

चतरा में का. विनोद मिश्र और विनोद बिहारी महतो की स्मृति दिवस के अवसर पर ‘जोहार झारखंड संकल्प अभियान’ की शुरूआत की गई. अभियान की शुरुआत चतरा जिले के बैरैनी चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने के साथ हुई जिसे का. त्रिलोकी नाथ ने संबोधित किया. जिला सचिव मनोज प्रजापति ने इसका नेतृत्व किया.

पतरातू प्रखंड कमेटी की ओर से यादव धर्मशाला में संकल्प दिवस आयोजित कर जन संघर्ष तेज करने संकल्प लिया गया.

इचाक में इनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष का. शिव सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर कारपोरेट लूट तथा सांप्रदायिक फासीवाद के खिलाफ जन संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया गया.

लोहरदगा में महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ऐक्टू औरं एआईएम एंड एस वर्कर्स फेडरेशन ने आयोजन कर का. विनोद मिश्र के सपनों को उनके अधूरे सपनों को पूरा करने व फरवरी 2025 में नई दिल्ली में आयोजित ऐक्टू के 11वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया.

निरसा में सेन्ट्रलपुल कार्यालय में संकल्प दिवस मनाते हुए का. विनोद मिश्र व का. विनोद बिहारी महतो को याद करते हुए केन्द्रीय कमिटि के आह्वान और संकल्प का पाठ किया गया. इस मौके पर 16 जनवरी (का. महेंद्र सिंह के शहादत दिवस) तक चलनेवाले सांगठनिक अभियान व 16 जनवरी से 14 अप्रैल (अम्बेडकर जयंती व का. गुरूदास चटर्जी के शहादत दिवस) तक चलनेवाले फासीवाद व निजीकरण के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्यक्रम  तथा 22-23 अप्रैल को होनेवाले राज्य सम्मेलन की सफलता के संकल्प लिए गए.

सिन्दरी के रंगामाटि स्थित भाकपा(माले) कार्यालय में का. विनोद मिश्र व विनोद विहारी महतो को उनके स्मृति दिवस पर याद किया गया. मौके पर मौजूद वरिष्ठ पार्टी नेता का. आनंद महतो ने कहा कि का. विनोद मिश्र और का. विनोद विहारी महतो हमें फासीवाद और उपनिवेशवाद के खिलाफ एक मजबूत आंदोलन की प्रेरणा देते रहेंगे.

बैंगाबाद प्रखंड के हरिलाल गांव के रविदास टोला में भी संकल्प दिवस मनाया गया.

गढ़वा में का. सुषमा मेहता के आवास पर भाकपा(माले) का. विनोद मिश्र का 26वां स्मृति दिवस और का. विनोद बिहारी महतो का 30वां  स्मृति दिवस मनाया गया. एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि देने के बाद नेताओं ने पंचायत स्तर पर जत्था बनाकर माह भर तक ‘जोहार पदयात्रा’ निकालने और 22 जनवरी को गढ़वा में होनेवाले प्रमंडल स्तरीय कैडर कन्वेंशन  को सफल बनाने का संकल्प लिया.

झुमरी तिलैया में पार्टी कार्यालय पर संकल्प दिवस आयोजन हुआ. तिसरी के गांधी मैदान के समक्ष आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करते हुए धनवार के पूर्व विधायक का. राजकुमार यादव गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया.

चंदनकियारी में बाईपास रोड स्थित पार्टी कार्यालय में राज्य कमिटी सदस्य दुलाल प्रमाणिक के नेतृत्व में संकल्प सभा आयोजित की गई.

गोविन्दपुर एरिया कमिटी की और से रतनपुर पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेता का. फटिक मंडल की अध्यक्षता व जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित संकल्प सभा में का. विनोद मिश्र और विनोदबिहारी महतो की तस्वीरों पर माल्यार्पण किर उन्हें दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गइ तथा केन्द्रीय कमिटी का आह्वान (संकल्प पत्र) का पाठ किया गया. इसके बाद 18 दिसंबर 2024 से से 22 अप्रेल 205 तक चलनेवाले ‘जोहार झारखंड संकल्प अभियान’ की योजना बनाई गई.

धनबाद में टेम्पल रोड, पुराना बाजार धनबाद स्थित कार्यालय मे जिला सचिव कॉ. बिन्दा पासवान की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य का. हलधर महतो ने कहा कि पार्टी की सैद्धांतिक मजबूती और सांगठनिक विस्तार के बगैर जनता को शिक्षित नही किया जा सकता है. हमारे दोनो दिवंगत नेताओ ने हमें यही सीख दी है.

संकल्प सभा को पार्टी राज्य कमिटी सदस्य का. हरि प्रसाद पप्पू व जिला सचिव का. बिन्दा पासवान ने ने भी संबोधित किया. सभा से पूर्व धनबाद पद यात्रा कर धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित दिवंगत बिनोद बिहारी महतो के आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया.

जामताड़ा में कुंडहित पार्टी कार्यालय, नाला प्रखंड के घोलजोड़ पार्टी शाखा तथा जामताड़ा प्रखंड के साहारडाला में संकल्प दिवस आयोजित किया गया.

रांची जिले के पांचपरगना, रांची शहर व चान्हों में का. विनोद मिश्रा व विनोद विहारी महतो के स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए संकल्प लिया गया.

गुमला में जिला सचिव का. गजेंद्र सिंह व सविता कुमारी समेत अन्य नेताओं ने संकल्प दिवस की अगुआई की.

चलकरी बस्ती में आयोजित संकल्प सभा में भारी तादाद में ग्रामीण मजदूर-किसानों और बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिससा लिया. मौके पर केन्द्रीय कमिटी के संकल्प का पाठ भी किया गया.

नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के कुंदरी में का. विनोद मिश्र और विनोद बिहारी महतो का स्मृति दिवस मनाया गया. इसके अलावा गोमिया, जमुआ व चलकुशा प्रखंडों में भी स्मृति दिवस आयोजन हुए.

बिहार : बदलाव की चुनौती के सामने खड़ा

बिहार में संकल्प दिवस पिछले कई माहों से चलाये जा रहे ‘बदलो बिहार अभियान’ के लिए संकल्पबद्ध और उर्जान्वित होने के मौके के बतौर आया.

बिहार के सभी जिलों में 18-24 दिसंबर 2024 के बीच ब्रांच स्तर पर संकल्प दिवस मनाने के साथ-साथ कई जिलों में खासतौर पर उन जिलों में जहां आनेवाले दिनों में ‘बदलो बिहार समागम’ आयोजित होंगे, कैडर कन्वेंशन आयोजित किए गए. आरा, पटना, मुजफ्फरपुर आदि इसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं.

डुमरांव के पार्टी जिला कार्यालय पर संकल्प दिवस आयोजित करते हुए झंडोत्तोलन किया गया और का. विनोद मिश्र की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद संकल्प पत्र का पाठ किया गया.

छपरा के पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत में संकल्प सभा आयोजित कर का. विनोद मिश्र के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया.

सीवान जिले के पंचरूखी में भी झंडोत्तोलन के बाद  मिनट की मौन श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित कर संकल्प पत्र का पाठ किया गया.

राजधानी पटना स्थित पार्टी राज्य कार्यालय और ऐक्टू कार्यालय में कामरेड विनोद मिश्रा की 26वीं बरसी मनाते हुए पार्टी आह्वान का पाठ किया गया.

पूर्णिया के ब्रजेश ग्राम, रुपौली में संकल्प सभा आयोजित कर पार्टी को मजबूत बनाने और ग्रामीण गरीबों का शक्तिशाली आंदोलन खड़ा करने का संकल्प लिया गया.

मधुबनी जिला कार्यालय पर माले कार्यकर्ताओं ने कामरेड बिश्वंभर कामत की अध्यक्षता में का. विनोद मिश्र की 26वां स्मृति दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया. जयनगर प्रखंड के देवधा में लोकल सचिव का. रशीद अंसारी और रेलवे स्टेशन परिसर में प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में संकल्प सभा आयोजित की गई.

नालंदा के बिहारशरीफ स्थित पार्टी जिला कार्यालय (कमरुद्दीनगंज) में का. विनोद मिश्र जी का 26वां स्मृति दिवस मनाने के दौरान मौजूद जिला सचिव का. सुरेन्द्र रामराज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. अंबेडकर के प्रति अपमानजनक वक्तव्य देने के विरोध में इलाहाबाद में आइसा ने 18 दिसंबर को मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनीष के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने स्वराज भवन के मुख्य द्वार से बालसन चौराहे तक हाथों में अंबेडकर की प्रतिमा और नारे लिखी तख्तियों के साथ मार्च किया. पुलिस के विरोध के बावजूद यह प्रदर्शन हुआ. वक्ताओं ने कहा कि अमित शाह का बयान दिखाता है कि भाजपा डॉ. अंबेडकर लिखित संविधान का सम्मान नहीं करती. भगवा पार्टी और उसका पितृ संगठन आरएसएस संविधान लागू होने के समय भी और आज भी मनुस्मृति को ही संविधान मानते हैं. वक्ताओं ने संवैधानिक पद पर रहते हुए अमित शाह द्वारा अंबेडकर के किये गए अपमान के लिए गृहमंत्री पद से इस्तीफे की मांग की.

26th-memorial-day-of-comrade-vinod-mishra2

 

26th-memorial-day-of-comrade-vinod-mishra3

 

26th-memorial-day-of-comrade-vinod-mishra4

 

26th-memorial-day-of-comrade-vinod-mishra5

 

26th-memorial-day-of-comrade-vinod-mishra6

 

26th-memorial-day-of-comrade-vinod-mishra7

 

26th-memorial-day-of-comrade-vinod-mishra8