वर्ष - 33
अंक - 39
21-09-2024

18 सितंबर 2024 को बुद्धू बिगहा, पालीगंज (पटना) में कामरेड सजीवन यादव की याद में श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई. भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य और पालीगंज के प्रखंड सचिव का. सुरेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित  इस श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत उनकी याद में 2 मिनट के मौन के साथ हुई. इसके बाद सभा में मौजूद सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और उनके परिजनों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य और पटना जिला सचिव का. अमर ने कहा कि का. सजीवन यादव पालीगंज मे भाकपा(माले) की पहली पंक्ति के नेता थे. उन्होंने  इस इलाके में सामंतवाद के खिलाफ जुझारू संघर्ष चलाया और इस संघर्ष में हजारों मजदूर-किसानों को संगठित किया. वे अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव व और भाकपा(माले) की प्रखंड कमेटी के सदस्य भी रहे. अपने जीवन के तमाम उतार-चढ़ावों और सामंती दबदबे के बावजूद वे अविचल रहते हुए ऐलानिया तौर पर एक पार्टी कार्यकर्ता और योद्धां के रूप में कार्य करते रहे. उन्होंने बताया कि कामरेड सजीवन लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और 5 सितंबर 2024 को अपने इस पैतृक गांव में उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली.

श्रद्धांजलि सभा में सामन्ती साम्प्रदायिक फासीवादी ताकतों को करारी शिकस्त देने, संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई को तेज करने, ‘हक दो-बादा निभाओ’ अभियान के तहत केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने और भाकपा(माले) को हर तरह से मजबूत बनाने का सकल्प लिया गया. सभा में भाकपा(माले) अरवल जिला कमेटी के सदस्य और लोकप्रिय जन नेता कामरेड सुनील चंद्रवंशी की हत्या जो विगत 9 सितंबर को भाजपा संरक्षित जुम्मन-राजू-चंद्रकांत शर्मा गुन्डा गिरोह द्वारा कर दी गई, के खिलाफ 21 सितंबर को इमामगंज बाजार में आयोजित होनेवाली प्रतिरोध सभा में सैकड़ों की तादाद में शामिल होने की अपील की गई और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई. सभा ने इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके अपराधी सांमती ताकतों को शिकस्त देने के लिए गांव-गांव में जन प्रतिरोध की तैयारी शुरू करने का भी संकल्प लिया.

श्रद्धांजलि सभा में शामिल अन्य वक्ताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू राज में सामंती अपराधी ताकतों का मनोबल  सातवें आसमान पर है. बढ़ते अपराध और कमजोर वर्गों पर उत्पीड़न की घटनाओं से नीतीश कुमार के सुशासन के दावे की हवा पूरी तरह निकल चुकी है. भाजपा और उसके संरक्षण में चल रहे इस आतंक के खिलाफ एकजुट होकर जोरदार जनप्रतिरोध खड़ा करना ही इसका एकमात्र समाधान है. समाज में हिंसा और आतकं फैलाने वाली इन सामंती-अपराधी ताकतो की संरक्षक भाजपा को भी सबक सिखाना होगाए तभी इलाके में शांति और विकास के रास्ता प्रशस्त होगा. भाकपा(माले) हमेशा समाज में अमन, इंसाफ और तरक्की के लिए आवाज उठाती रही है और इसे हमेशा जारी रखेगी.

श्रद्धांजलि सभा को भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य और खेग्रामस के जिला सचिव का. सत्यनारायण प्रसाद, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष का. मंगल यादव और जिला सचिव का. कृपानारायण सिंह तथा भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी के सदस्य और पालीगंज के विधायक का. संदीप सौरभ ने भी सम्बोधित किया.

इस मौके पर भाकपा(माले) राज्य कमिटी के सदस्य कमलेश कुमार, का. मोहन, विद्यानंद बिहारी, अमरसेन दास, श्री कांत दास, बिनेश चौधरी, आनन्दी पासवान और उमेश मान्झी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे. का. पालगंज के विधायक का. संदीप सौरभ ने का. सजीवन यादव की पत्नी को सम्मानित किया.