वर्ष - 33
अंक - 39
21-09-2024

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की दरभगा जिला स्तरीय कार्यशाला रेणु-नागार्जुन सभागार, पंडासराय में 20 सितंबर 2024 को जला अध्यक्ष साधना शर्मा की अध्यक्षता व जिला सचिव शनिचरी देवी के संचालन में संपन्न हुई.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए ऐपवा महासचिव का. मीना तिवारी ने कहा कि आज भाजपा-जदयू के राज में पूरे देश में महिलाएं असुरक्षित हैं. देश के अंदर बलात्कार व हत्या की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं. लेकिन, सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. केंद्र सरकार बलात्कारियों पर कार्रवाई करने के बजाय पैरोल पर उनकी रिहाई कर रही है. आज पूरा देश मोदी सरकार की इस कार्यशैली से शर्मसार हो रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर मुजफ्फरपुर के पारू में एक दलित बच्ची के साथ जघन्य बलात्कार की घटना हुई लेकिन अपराधियों पर कोई करवाई नहीं हुई. नीतीश सरकार ने बलात्कारियों को खुली छूट दे रखी है जिस कारण दिन प्रतिदिन वैसे लोगों का मनोबल सातवें आसमान पर है.

बहेड़ी के कस्तूरबा विद्यालय में एक 11 साल की बच्ची की आत्महत्या (हत्या) की घटना सामने आयी है. विद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में, अधिकारियों को बिना सूचना दिए ही, उसको अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसकी मौत हो गई. लेकिन यह घटना हत्या की घटना है या आत्महत्या की इसका खुलासा आज तक इस नहीं हो पाया. सरकार इस घटना को भी ढंकने का प्रयास कर रही है. हमें इसके खिलाफ सभी महिलाओं को जागरूक करना होगा और नीतीश सरकार की पोल खोलनी होगी. उन्होंने बिहार की सरकार से मांग किया है की घटना की उच्च स्तरीय जांच हो दोषी अधिकारी पर कड़ी से कड़ी करवाई हो.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने विगत लोकसभा चुनाव में जीविका बहनों से काम लिया लेकिन अब उनकी मांगो को अनसुनी कर रही है. ऐपवा जीविका बहनों के साथ मजबूती से खड़ी है और सरकार से तत्काल उनकी सभी मांगों को पूरा करने की मांग करती है.

कार्यशाला में मौजूद भाकपा(माले) जिला सचिव का. बैद्यनाथ यादव ने कहा कि ऐपवा महिलाओं के सवाल पर लगातार लड़ाई लड़ती रही है. महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए ऐपवा को पंचायत स्तर पर अभियान चलाते हुए गांव-गांव में अपने संगठन को मजबूत करना होगा.

ऐपवा नेत्री शनिचरी देवी व साधना शर्मा ने बताया कि ऐपवा की ओर से 15 अक्टूबर से 22 अक्तूबर के बीच विभिन्न प्रखंडों में ‘महिला जनसंवाद’ का आयोजन किया जायेगा. साथ ही, जीविका व स्वय सहायता समूह की महिलाओं के सवालों को लेकर 5 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष महिलाओं का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन आयोजित होगा.

कार्यशाला में जिला परिषद सदस्य सुमित्रा देवी (बहादुरपुर), नीलम देवी, सोमनी देवी, डोमनी देवी, सुनीता देवी, हसीना खातून, रानी शर्मा, साबरी देवी, लक्ष्मी देवी, रेणु देवी, चिंता देवी, संतरा देवी, मधु सिंह, बसंती देवी सहित सैकड़ों महिलायें शामिल थीं.

– प्रिंस राज