वर्ष - 33
अंक - 33
10-08-2024


9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में रामगढ़ शहर में आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक देवकी नंदन बेदिया, सोहराय किस्कू, नरेश बडाईक, लाली बेदिया, नीतू बेदिया आदि नेताओं केक नेतृत्व में मार्च निकाला गया.

सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवतियां अपनी परंपरागत वेशभूषा, वाद्य यंत्र के साथ गीत-नृत्य करते हुए और अपने अधिकार के नारे को लगाते हुए इसमें शामिल हुए. सुभाष चौक पर सभा आयोजित कर जिला उपायुक्त को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया.

महुआ टांड़ के कंडेर में आदिवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दरहाबेड़ा गडुरा तक रैली निकाली गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेता जगलाल सोरेन ने कहा कि केन्द्र की सरकार जनजातीय गौरव दिवस तो मनाती है पर आदिवासियों के अधिकारो को लागू करने पीछे भाग रही है. झारखंड में पांचवीं अनुसूची लागू नहीं हुआ तो आन्दोलन और तेज होगा.

भाकपा(माले) राज्य कमिटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि आदिवासी और दलितों में क्रीमी लेयर की पहचान के नाम पर अरक्षण को ख़त्म करने की साजिश के खिलाफ आंदोलन तेज होगा.

सभा को ऐक्टू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, महिला नेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता अलका मिश्रा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सैकड़ों आदिवासी महिला-पुरूष अपने पारंपरिक लिवास में उपस्थित थे.

तिसरी (गिरिडीह) में गंगाराम टुडू की अध्यक्षता और संचालन चंद्रकिशोर हांसदा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को भाकपा(माले) के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने संबोधित किया.

world-tribal-day-Call