वर्ष - 33
अंक - 33
10-08-2024


8 अगस्त 2024: अखिल भारतीय किसान महासभा ने पेरिस ओलंपिक खेल की कुश्ती वर्ग में बहादुरी से लड़ते हुए फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट को अयोग्य करार देने की कड़ी निंदा की है. किसान महासभा ने इस पूरे प्रकरण के लिए भारतीय ओलंपिक संघ और भारत सरकार के रवैये की भी निंदा की है.

सोशल मीडिया में चल रहे विनेश फोगाट के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पता चलता है कि भारतीय कुश्ती संघ और ओलंपिक संघ के कई अधिकारी उन्हें ओलंपिक में जाने से रोकने के प्रयास में थे. देश की जनता यह भी भली-भांति जानती है कि केंद्रीय सत्ता के चहेते बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के लिए आवाज उठाने वाली विनेश फोगाट पहले से ही मोदी सरकार की आंखों की किरकिरी बनी हुई थी.

देश के नाम को रोशन करने वाली विनेश फोगाट के कुश्ती से सन्यास लेने के फैसले पर गहरा दुख जताते हुए किसान महासभा ने उन्हें देश की महान खिलाड़ी बताया. किसान महासभा और देश का किसान हर स्थिति में विनेश फोगाट के साथ खड़ा है. विनेश को चाहे ओलंपिक संघ ने अयोग्य करार देकर उसके मैडल छीन लिए हों पर भारत की जनता के दिलों में एक ओलंपिक स्वर्ण विजेता की बनी उनकी जगह को कोई नहीं छीन सकता है.