पलामू में अनियमित सत्र के खिलाफ आइसा के बैनर से नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का घेराव किया गया. जीएलए कॉलेज से मार्च निकालते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. मार्च का नेतृत्व आइसा पलामू जिला सचिव गौतम दांगी, जिलाध्यक्ष गुड्डू भुइयां और लातेहार जिला सचिव नागेंद्र राम संयुक्त रूप से कर रहे थे. प्रदर्शन में सत्र में देरी नहीं चलेगा, करोड़ों रुपए की लागत से बनी जीएलए का गर्ल्स हॉस्टल शुरू करने, विश्वविद्यालय का लाइब्रेरी चालू करने, दूर से आने वाले छात्रों के लिए बस की सुविधा उपलब्ध् कराने, कैंपसो में लोकतांत्रिक माहौल कायम करने, छात्रसंघ चुनाव कराने, जेएस कॉलेज और विश्वविद्यालय का अपना छात्रवास निर्माण करने, सत्र नियमित करने, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड करना बंद करने, जीएसकैश लागू करने आदि मांगों के साथ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.
प्रशासनिक भवन के सामने मार्च सभा में तब्दील हो गई. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुड्डू भुइयां और संचालन जिला सचिव गौतम दांगी ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ ने कहा पलामू के छात्र चौतरफा कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. एक तरफ जहां कॉलेजों की घोर कमी है वही दूसरी तरफ अनियमित सत्र छात्रों का भविष्य खराब कर रहा है. पूरे देश में रोजगार की घोर कमी है. कई छात्र देर से डिग्री मिलने के कारण स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर का वेकेंसी फार्म नही भर पा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण आप 2022-24 सत्रा के बीएड छात्रों से ले सकते है. अभी दो दिन पहले तक जेटेट का फार्म भरा गया है. परीक्षा भी जल्द हो सकती है. और बीएड के मात्र अभी तक दो सेमेस्टर की परीक्षा हुई है. इस तरह विश्वविद्यालय छात्रों को मानसिक तनाव दे रहा है. आइसा पूरी तरह विश्वविद्यालय के इस रवैया के प्रति रोष व्यक्त करता है और हमेशा छात्रों के मुद्दे के साथ खड़े है.
रजिस्ट्रार ने घेराव स्थल पर पहुंचकर मांग पत्र लिया एवं समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया. आइसा नेताओं ने कहा कि जीएलए कॉलेज का गर्ल्स हॉस्टल एवं महिला कॉलेज का हॉस्टल एक महीना के अंदर चालू नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा.