वर्ष - 33
अंक - 29
13-07-2024

6 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे से मुंबई मुलुंड पूर्व स्थित राजे संभाजी हॉल में धारावी बचाओ आंदोलन, मुलुंड भूमि बचाओ समिति, कुर्ला मदर डेयरी बचाओ समिति, विक्रोली विकास मंच और अन्य समितियों की एक संयुक्त बैठक हुई. बैठक को मुलुंड आंदोलन के नेता सागर देवरे, एसके पार्थ और भारत सोनी, धारावी बचाव आंदोलन के राजेन्द्र कोरडे, भाकपा के नसीरूल हक, आप नेता संदीप कटके, भाकपा(माले) के अजित पाटिल, विक्रोली विकास मंच के संजय एलवे, कुर्ला मदर डेयरी के अतनु मुखर्जी और नीलेश कांबले और अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.

नसीरुल हक ने बताया कि पुनर्विकास के नाम पर 2022 के सितम्बर में जब धारावी को अडानी को दे दिया गया. तब से ही धारावी के लोग ‘अडानी हटाओ, धारावी बचाओ’ आंदोलन कर रहे हैं. अडानी को धारावी का टरडीआर भी बेचने को दे दिया गया है. अगर कोई बिल्डर धारावी का टीडीआर नहीं खरीदे का तो वह मुंबई के किसी भी इलाके में बिल्डिंग नहीं बना सकता. धारावी में 600 एकड़ जमीन है लेकिन यहां के लोगों को उठा कर बाहर फेंकने की कोशिश की जा रही है.

राजेन्द्र कोरडे ने कहा कि धारावी ही नहीं मुलुंड की ओकट्राई और डंपिंग ग्राउंड, मीठागढ़, रेलवे, कुर्ला मदर डेयरी और मानखुर्द की डंपिंग ग्राउंड की कुल 1200 एकड़ से ज्यादा जमीन अडानी को दी जा रही है. सरकार धारावी को उजाड़ कर वहां बीकेसी का एक्सटेंशन बसाना चाहती है ताकि अडानी को विदेशियों के लिए 5  स्टार होटल, ऑफिस, इंटरनेशनल मार्केट और बिजनेस सेंटर का निर्माण कर अरबों रुपये मुनाफा कमा सके.

बाबुराव माने जी ने कहा कि धारावी के लोग मुलुंड, कुर्ला, मानखुर्द, विक्रोली और भांडूप नहीं जाना चाहते. वे धारावी में ही रहना चाहते हैं. सागर ने बतायाकि मुलुंड में पीएपी के तहत काम चालू है. मुलुंड छोटी जगह है. यहां खुद 700 झोपडियां है. यहां स्कूल, कॉलेज व अस्पताल और खेल के मैदान की जरूरत है. आप नेता संदीप कटके ने कहा कि साइन अस्पताल की जमीन भी एक बिल्डर को दे दी गई है.

बैठक में ‘मुंबई बचाओ समिति’ बना कर धारावी पुनर्विकास के नाम पर अडानी से बचाने के लिए संयुक्त आंदोलन चलाने का फैसला लिया गया.