वर्ष - 33
अंक - 30
20-07-2024

‘फासीवादी निजाम को निर्णायक शिकस्त देने के लिए भाकपा(माले) का विस्तार करो’ के नारे के साथ 13 जुलाई 2024 को बिहटा (पटना) में कामरेड गोपाल सिंह के पहले स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई.

भाकपा(माले) के बिहटा प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता औी फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास के संचालन मं संपन्न हुई सभा की शुरुआत नेताओं द्वारा कामरेड गोपाल सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि देने के साथ हुई.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आरा से भाकपा(माले) के नवनिर्वाचित सांसद कामरेड सुदामा प्रसाद ने कहा कि कामरेड गोपाल सिंह एक रंगकर्मी होने के साथ-साथ किसान आंदोलन और ट्रेड यूनियन आंदोलन के योद्धा भी थे. उन्होंने फासीवादी निजाम के खिलाफ लड़ते हुए जनता के अधिकारों की दावेदारी को आगे बढ़ाया और मोदी सरकार द्वारा किसानों, खासकर बटाईदार किसानों के हक की लड़ाई लड़ी और भूमि अधिग्रहण और सिंचाई समेत अन्य महत्वपूर्ण सवालों पर संघर्ष की अगुआई की.

उन्होंने कहा कि आज जब देश का संविधान और लोकतंत्र गहरे खतरे मे हैं, मजदूर-किसानों के अधिकारों पर काॅरपोरेट की चाकरी करने वाली मोदी सरकार द्वारा लगातार हमले कर रही है, महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है और तीन अपराधिक फौजदारी कानूनों के जरिए जनता के अधिकारों को खत्म कर देने पर अमादा है, कामरेड गोपाल सिंह जैसे आंदोलनकारी का हमारे बीच न होना हमारी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. फासीवाद को शिकस्त देकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम करना है और जन अधिकार के सवाल पर लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक खड़ा करना है.

श्रद्धांजलि सभा को फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, विधान पार्षद और आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष, शशि यादव, पूर्व सांसद कामरेड रामेश्वर प्रसाद, भाकपा(माले) जिला कमेटी सदस्य सुधीर कुमार भारती, रीता गुप्ता, अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह, भाकपा माले के जला कार्यालय सचिव कमलेश कुमार, रंगकर्मी अनीश अंकुर, के साथ ही गोपाल सिंह की बेटी सृष्टि कुमारी ने भी संबोधित किया.

सभा मंच पर भाकपा(माले) पोलित ब्युरो सदस्य सह पटना जिला सचिव कामरेड अमर, रामकुमार सिंह, सजीवन प्रसाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव, दशरथ यादव, जिला पार्षद रवि कुमार, ऐपवा नेत्री माधुरी गुप्ता व आशा देवी के साथ ही पूर्व जिला परिषद सदस्य और दिवंगत कामरेड गोपाल सिंह की पत्नी पूनम सिंह, उनकी बेटियां – सृष्टि कुमारी, राखी कुमारी, डाॅली कुमारी व ज्योति कुमारी और पुत्रा मृत्युंजय कुमार, गोपाल सिंह की बड़ी बहन इंदु देवी, भाई मोहन सिंह व संतोष सिंह भी तौजूद थे. सभा के आयोजकों व अतिथियों ने उनकी पत्नी पूनम देवी को वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया.

– कमलेश कुमार