वर्ष - 32
अंक - 38
15-09-2023

संयुक्त किसान मोर्चा, पंजाब ने बाढ़ से तबाह किसानों-मजदूरों को मुआवजा देने, मूंग-मक्की की एमएसपी पर खरीद की गारंटी करने, किसानों के कर्ज माफ करने जैसी अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों के घरों के आगे तीन दिवसीय धरना चलाया गया. यह धरना कार्यक्रम 11-13 सितम्बर तक चला.

पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धलीवाल सहित सभी मंत्रियों के घरों के आगे किसान धरने देकर बैठे. डेढ़ वर्ष पहले जिन किसानों ने ‘आप’ पार्टी को भारी बहुमत से जिताया था, ये धरने आप सरकार के खिलाफ किसानों के मोहभंग की अभिव्यक्ति हैं.

अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का. रुलदू सिंह कई जिलों में जारी धरनों को संबोधित करने गए.