आइसा का गिरिडीह जिला सम्मेलन विगत 18 जून 2023 को सरिया में संपन्न हुआ. सम्मेलन के पूर्व छात्रों ने आइसा के बैनर तले छात्र अधिकार मार्च निकाला.
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए हेमलाल महतो ने कहा कि शिक्षा के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं है. सीयूईटी लाकर छात्रों पर आर्थिक बोझ डाल दिया गया है. सरकार निजीकरण की आड़ में शिक्षा को भी बेचने की तैयारी कर रही है. रोजगार की स्थिति चौपट है और राज्य में बेरोजगारों का फौज खड़ी है.
मुख्य अतिथि के बतौर सम्मेलन को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ ने कहा कि झारखंड के छात्र चौतरफा कठिनाइयों का सामना कर रहे है. पिछले पांच सालों से साइकिल योजना बंद है. छात्रों को समय से छात्रवृत्ति नही मिल रही है. उन्होंने कहा कि आइसा छात्रों के सवालों हमेशा मुखर रहता है.
सम्मेलन को इनौस के राज्य अध्यक्ष संदीप जायसवाल, भाकपा(माले) के बगोदर प्रखंड सचिव पवन महतो और जिम्मी चौरसिया ने भी संबोधित किया. पर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह के निर्देशन में 21 सदस्यीय कमिटी बनाई गई जिसमे सर्वसम्मति से विभा पुष्पा दीप को सचिव, अमन पांडेय को अध्यक्ष, महेंद्र, आजाद को उपाध्यक्ष और इंद्रजीत रजक व शुभम मिश्रा को सहसचिव चुना.