वर्ष - 32
अंक - 28
08-07-2023

लातेहार में, विगत 30 जून 2023 को, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, रामपुर महुआडांड़ में एक बैठक आयोजित कर झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ (संबद्ध ऐक्टू) का गठन किया गया.

हूल दिवस के क्रांतिकारियों को एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुई. बैठक में मौजूद झारखंड राज्य विद्यालय संघ के राज्य अध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन झारखंड से शुरू होकर पूरे भारत में फैला. झारखंड की पहचान संघर्ष की पहचान है. देश में जब भी बड़े आंदोलन हुए झारखंड सबसे आगे रहा. लेकिन यह अब भी पिछड़ा राज्य बना हुआ है. जल, जंगल, जमीन व खनिज संपदाओं को कंपनियों के हाथों बेचा जा रहा है. स्कूल में खाने बनाने वाली रसोइया को मानदेय नहीं मिल पा रहा है और वह  समान काम के लिए समान वेतन से वंचित है. सरकार सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहयोग भी बहुत कम दे रही है. इन सवालों पर आंदोलन तेज करना होगा.

मौके पर. फुलकुमारी, ऐवासीन तिर्की, विभा मिंज, पूनम टोप्पो, सोबरन बीबी अलका लकड़ा, मिस्त्रिला कुजूर, सुषमा देवी आदि मौजूद थीं.