18 जून 2023 को भाकपा(माले) नेता शहीद का. रामेश्वर रविदास के 19वें शहादत दिवस के अवसर पर धनबाद (झारखंड) के सुरूंगा (बलियापुर) स्थित शहीद मैदान में संकल्प सभा आयोजित की गई. सबसे पहले का. रामेश्वर रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके याद दौ मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि का. रामेश्वर आजीवन दलित-शोषित व वंचित समुदाय के हक-अधिकार को लेकर प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक संघर्ष करते रहे. कोयला मजदूरों के सवालों के साथ-साथ किसानों का अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा एवं नियोजन को लेकर कोल प्रबंधन के खिलाफ मुखर आवाज बने. जीविकोपार्जंन के लिए कोयला ढोने वाले मजदूरों के पक्ष में लगातार संघर्ष के बदौलत एक जननेता के बतौर उभरने के कारण वे माफियाओं के आंख की किरकिरी बन गए. अन्ततः आज ही के दिन उनकी हत्या करवा दी गई. उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
सभा की अध्यक्षता का. भजोहरि महतो एवं संचालन का. विनोद कालिंदी ने की. सभा में मुख्य रूप से जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, जिला कमिटी सदस्य नकुलदेव सिंह, श्रीराम विश्वकर्मा, रमेश सोरेन, सुधीर महतो, संतोष महतो, नारद कालिंदी, ओमप्रकाश राम, डोमन महतो, दारा महतो व अन्यं स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं समेत सेकड़ों के संख्या में महिला-पुरूष शामिल हुए.