विगत 5 जून 2023 को झारखंड के चतरा में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष यूथ असेंबली लगाया. इसके पहले एक रोजगार मार्च निकाला गया जो पाराडीह से नया पेट्रोल पंप और केसरी चौक होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचा.
यूथ असेंबली की शुरुआत बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों सहित तमाम शहीदों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. असेंबली के मुख्य वक्ता आरवाइए के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार नौजवानों के सपनों पर बुलडोजर चला रही है. वह सलाना 2 करोड़ रोजगार देने के वादे को पूरा करने में विफल रही है और रेल, भेल, सेल और भारत पेट्रोलियम जैसी अनेकों सरकारी परिसम्पत्तियों को निजी हाथों में बेचकर रोजगार के अवसर को खत्म कर रही है.
आरवाइए के राज्य उपाध्यक्ष शिव सिंह ने कहा कि सरकार न्याय के लिये आवाज उठाने वालों का दमन कर रही है. राज्य परिषद सदस्य मनोज प्रजापति ने कहा कि आज प्रतियोगिता परीक्षाओं में धांधली आम बात हो गई है. बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
असेंबली के समापन के बाद 21 सदस्यीय आरवाइए जिला कमिटी का चुनाव किया गया जिसमें भुवनेश्वर भोक्ता को जिला अध्यक्ष. विनोद भारती को सचिव व आशीष प्रजापति व संजय भारती को उपाध्यक्ष, भवेश कुमार भोक्ता को सहसचिव तथा रामदास गंजू को कोषाध्यक्ष चुना गया. सुनीता देवी, मुनिका देवी, दामोदर भुईंया, पंकज दांगी,आशा देवी, ममता देवी, सुधीर कुमार भोक्ता, सुरेन्द्र भारती, चौतु भारती, सरजू भारती, सोमर उरांव, अर्जुन गंजू, रामकुमार भोक्ता, नंकू भारती के नाम जिला कमिटी के अन्य सदस्यों में शामिल हैं.
असेंबली ने गांव-गांव तक अभियान चलाकर 1 अगस्त 2023 को दिल्ली में आयोजित होने वाली यूथ असेम्बली को सफल करने के लिये भारी मादाद में नौजवानों को शामिल करने का निर्णय लिया.
– शिव सिंह