वर्ष - 32
अंक - 24
10-06-2023

भारत की करीब 70 फीसदी आबादी नौजवानों की है, नौजवान हमारे देश के सबसे बेशकीमती संसाधन है. जरूरत है ऐसे समय में नौजवानों को रोजगार देकर देश की तरक्की की तरक्की को सुनिश्चित जाए किंतु शर्म की बात है कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार रोजगार देना तो दूर, सभी सार्वजनिक संस्थानों को बेच रही है., रेलवे जो हर साल 30 से 40 हजार नौजवानों को नौकरी देती थी, उसे भी बेच कर नौजवानों से रोजगार छीनने का काम कर रही है. इस वजह से नौजवान अवसाद का शिकार हो रहे हैं और आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं. ये आत्महत्यायें, सरकार द्वारा की जा रही संस्थानिक हत्यायें है.

आरवाइए देश भर में इन सवालों पर गांव यात्रा अभियान चलाकर पंचायत और ब्लाक स्तर पर यूथ असेंबली लगा रहा है और युवाओं से संवाद कर उनको संगठित कर रहा है. इसी  ‘संगठित हो, हल्ला बोल’ अभियान के तहत विगत 2 जून 2023 को पलामू (झारखंड) के पाटन प्रखंड कार्यालय के समक्ष आरवाइए  ने यूथ असेंबली लगाया. के तहत आयोजित असेंबली से पहले ‘नफरत का कारोबार बंद करो, सम्मानजनक रोजगार का प्रबंध करो’ के नारे लगाते हुए सिक्की से पाटन तक रैली भी निकाली गई.

यूथ असेंबली को संबोधित करते हुए आरवाइए के राष्ट्रीय परिषद सदस्य दिव्या भगत ने कहा कि देश में बेरोजगार नौजवानों की भीड़ बनाई जा रही है, ऐसी भीड़ जो सरकार के इशारे पर दंगा और मााॅब लिंचिग करे. इसके बरक्श इंकलाबी नौजवान सभा नफरत के खिलाफ रोजगार के लिए आंदोलन कर रहा है और युवाओं को संगठित कर भाजपा-आरएसएस की साजिश का पर्दाफाश कर रहा है. देश का नाम विश्व में रौशन करने वाली महिला पहलवान, आज खुद पर हुए यौन शौषण के खिलाफ न्याय के लिए महीनों से सड़कों पर बैठी हैं. पांच महीने पहले जब ये पहलवान देश के लिए मेडल जीत कर आए थे तो मोदी उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे. आज उन महिला पहलवानों को न्याय दिलाना तो दूर उनके समर्थन में एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है, हमारे देश में महिलाओं की स्थिति पहले से ही बहुत खराब है. अब अगर ओलंपिक मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों को भी न्याय न मिला तो देश की आम महिलाओं का न्याय से भरोसा उठ जाएगा. हमलोग महिला पहलवानों के साथ हैं.  

यूथ असेंबली की अध्यक्षता आरवाइए के पलामू जिला सचिव पवन विश्वकर्मा ने किया. असेंबली में राज्य सचिव अविनाश रंजन, इजहार अली हैदर, अखिलेश यादव, उमेश रवि, रामपति जी, राजाजी ऊर्फ कलीम अंसारी, सुनील साव, टाइगर रोशन मेहता, जेएसएम के अनवर झंकार, सामाजिक न्याय परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रवि पाल, आइसा के गड्डू भुईयां, गौतम कुमार, अभय कुमार, रंजीत कुमार के साथ सैकड़ों नौजवान शामिल थे.