उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध (बिहार) ने नहर में जमे गाद की सफाई की मांग पर सितंबर 2022 से आंदोलन की शुरुआत की थी. विगत 10 महीनों में इस आंदोलन ने कई उतार-चढ़ाव देखे. बीते 53 दिनों से किसानों ने आंदोलन को नई ऊंचाई देते हुए मदनपुर (औरंगाबाद) के सिरौंदा में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था. इस आंदोलन ने जीत दर्ज की और 8 जून 2023 से नहर में जमे गाद की सफाई शुरू हो गई.
आंदोलन के समापन पर विगत 10 जून 2023 को धरना स्थल पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भाकपा(माले) नेता और अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव डा. रामाधार सिंह ने संघर्ष समिति के सदस्यों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, तारिक अनवर, रामचंद्र प्रसाद, राम लखन प्रसाद समेत गया और औरंगाबाद के कई भाकपा(माले) नेता शामिल हुए.