वरिष्ठ अधिवक्ता तथा रूदौली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कामरेड सर्वदमन पांडेय जी का विगत 28 मार्च 2023 की देर शाम लखनऊ मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनकी उम्र 70 वर्ष थी. वे बाराबंकी जिले के रुदौली कस्बे से 7 किलोमीटर दक्षिण लोहाटी सरैया गांव के रहने वाले थे.
कामरेड सर्वदमन 1975-76 के समय भाकपा(माले) के सम्पर्क में आने के बाद लम्बे समय तक सक्रिय भूमिका में रहे. उन्होंने का. जयप्रकाश नारायण के साथ मिलकर फैजाबाद जिले के रुदौली क्षेत्र में सामंती दबदबे के खिलाफ जबरदस्त संघर्ष चलाया और गरीब किसानों को संगठित करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वे किसान संघर्ष समिति के नेता बने.
1981 में जब जब उत्तर प्रदेश में संयुक्त जनमोर्चा के निर्माण की प्रक्रिया तेज हुई तो उन्होंने इसमें नेतृत्वकारी भूमिका निभायी. उत्तर प्रदेश संयुक्त जनमोर्चा के सह संयोजक बनाए गए थे और उत्तर प्रदेश में आईपीएफ के बरेली में हुए दूसरे राज्य सम्मेलन में राज्य कार्यकारिणी के सह सचिव बने थे. आईपीएफ के समय में वे काफी सक्रिय और प्रमुख भूमिका में रहे. उन्होंने मरैला मिल मजदूरों के साथ भी काम किया था.
कामरेड सर्वदमन पांडेय अमर रहें! कामरेड सर्वदमन पांडेय को लाल सलाम!