वर्ष - 32
अंक - 14
01-04-2023

उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा (खेमस) व भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर देवरिया के बनकटा ब्लाॅक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर निम्नलिखित मांगों से सम्बंधित प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित पत्र बीडीओ को सौंपा.

प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा विद्युत मूल्य 23% बढ़ाने के प्रस्ताव को तुरंत वापस लेने, गरीबों के लिए बिजली बिल माफ और गैस सिलेंडर का दाम हाफ करने, सभी गरीबों द्वारा स्वयं सहायता समूह, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों और सूदखोरों से लिए गए सभी कर्ज माफ करने, ग्रामीण गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने पर तत्काल रोका लगाने तथा जीएस, बंजर, परती, वन क्षेत्रा में वर्षों से बसे गरीबों को पट्टा आदि देकर विनियमितीकरण करने की मांग की.

इसके साथ ही मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रूपये मजदूरी देने तथा शहरी गरीबों के लिए भी रोजगार गारंटी कानून बनाने, मनरेगा मजदूरों के बकाया मजदूरी का तत्काल भुगतान करने, सभी गरीब परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय पट्टा दने तथा आवास व शौचालय की गारंटी करने, ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर योग्ण् व्यक्तियों का वृद्धा, विधवा, विकलांग व पेंशन देने और पेंशन की धन राशि प्रति महीने 5000 रुपए करने और ग्रामपंचायत अहिरौली बघेल कली की दर्जनों महिलाओं समेत बनकटा ब्लाॅक के सभी गांवो में बंद पड़े पेंशन को चालू करने, बनकटा ब्लाॅक के सभी गांवो में गृहस्थी पात्रता सूची से वंचित रह गए परिवारों का सूची में नाम दर्ज कर राशन कार्ड जारी करने, प्रदेश में बढ़ते दलित उत्पीड़न पर रोक लगाने तथा दलित उत्पीड़न एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या एवं दुर्व्यवहार पर रोक लगानें तथा बलात्कार एवं बर्बर जुर्म के लिए संबंधित जिले के एसपी एवं डीएम को जिम्मेदार मानते हुए दंडित करने की मांगें कीं.

प्रदर्शन के दौरान भाकपा(माले) जिला सचिव का. श्रीराम कुशवाहा, प्रभुनाथ पासवान, पूनम यादव, का. छोटेलाल कुशवाहा, का. तूफानी शर्मा, का. राजेंद्र कुशवाहा, रामदेइ राजभर, रामचंद्र राजभर, गीता देवी, मंजू देवी, सविता देवी, राधिका देवी, परदेसिया देवी सहित भारी संख्या में खेमस व भाकपा(माले) कार्यकर्ता मौजूद रहे.

demonstration-of-khemas-at-block