का. इब्नुल हसन बसरू के 15वें स्मृति दिवस पर जमुआ पार्टी कार्यालय में भाकपा(माले) नेताओं, समर्थकों और हजारों ग्रामीणों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उसके बाद मार्च करते हुए जमुआ प्रखंड कार्यालय स्थित मैदान में जुटे.
वहां आयोजित का. अशोक पासवान की अध्यक्षता में बदलाव सभा की शुरुआत हुई. सभा को संबोधित करते हुए धनवार के पूर्व विधायक का. राजकुमार यादव ने कहा कि जमुआ सीट पर भाकपा(माले) ग्रामीण गरीब-गुरबों के गठबंधन के सहारे हर हालत में चुनाव लड़ेगी क्योंकि भाजपा को उखाड़ फेंकने की ताकत माले के पास ही है.
उन्होंने कहा कि जमुआ की जनता अब लूट-झूठ के प्रपंच को जान चुकी है. भाजपा विधायक केदार हाजरा व भाजपा को सबक सिखाने के लिए दलित-आदिवासी, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और शोषित पीड़ित जनता ने कमर कस लिया है. गरीबों की पीठ पर दलाल माफियाओं तथा प्रशासन की लाठियां जब-जब पड़ी हैं तब-तब भाकपा(माले) ही जनता के साथ खड़ी हुई. राशन की कालाबाजारी हो या प्रखंड कार्यालय व थाने का भ्रष्टाचार, हर मामले में भाकपा(माले) ही जनता के पक्ष में लड़ाईं लड़ते रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय दलाल व बिचोलिए जाति, धर्म व लोभ-लालच के सहारे आम मतदाताओं को भरमाकर भाजपा को वोट दिला तो देते हैं पर जनता के दुख-दर्द जले पर नमक ही छिड़कने का काम करते रहे हैं. यही कारण है कि यह इलाका स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली और सड़क के मामले में बहुत पीछे है.
भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य का. हलधर महतो ने कहा कि पारसनाथ पहाड़ से लाल लहर की आगाज हो चुका है. उत्तरी छोटानागपुर के इलाके में इंडिया गठबंधन को भाकपा(माले) ही मजबूती देगी.
मुख्य वक्ता के रुप में अपने सम्बोधन में बगोदर विधायक का. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जमुआ की जनता की आंकाक्षाओं का गला घोंटा गया है. भाजपा के डबल इंजन रहने के बाद भी सहिया, आंगनबाड़ी, पोषण सखी के मामले में कोई आवाज इनके एमपी एमएलए ने संसद व विधानसभा में नहीं उठाई है. हेमंत सरकार ने हमारी मांग पर महिला कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी, सर्वजन पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, दो सौ यूनिट फ्री बिजली, बकाया बिजली बील की माफी, आदि जनता के हित में फैसले लिए है. यह लागू भी हो रहा है इसलिए भाजपा बौखलाई हुई है.
सभा को पार्टी के युवा नेता का. असगर अली, रंजीत यादव, जिला कमिटी सदस्य का. कुलदीप राय, रीतलाल प्रसाद वर्मा, राम किशुन यादव, देवरी प्रखंड सचिव का. मुस्तकीम अंसारी, उप प्रमुख रबुल हसन रवानी, ऐपवा नेत्री का. मीना दास, जयंती चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता सह जिला परिषद सदस्य का. उस्मान अंसारी ने संबोधित किया. बदलाव सभा का संचालन जिला कमेटी सह जिला परिषद सदस्य का. विजय पाण्डेय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता का. गफूर अंसारी ने किया और सभा समापन की घोषणा की.