77वें शहादत दिवस पर खरसांवां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

देश का आजादी मिलने के महज साढ़े चार महीने बाद ही अंग्रेजी भारत में हुए जालियांवाला कांड की तर्ज पर ही आजाद भारत में खरसांवां गोलीकांड हुआ जिसे उड़ीसा के राजा और उनकी पुलिस ने अंजाम दिया था.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

डॉ. मनमोहन सिंह एक मृदुभाषी और शायद अनायास बने कांग्रेस के प्रधानमंत्री जो अल्पसंख्यक समुदाय से बने एकमात्र प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने दस साल तक एक स्थिर गठबंधन सरकार में शासन चलाया, के रूप में याद किए जाएंगे. एक आर्थिक प्रशासक के तौर पर, पहले पीवी नरसिम्हा राव के वित्तमंत्री के तौर पर और फिर यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर डॉ.

का. पीताम्बर यादव के स्मृति दिवस पर संकल्प सभा

भाकपा(माले) नेता व पूर्व पार्षद का. पीताम्बर यादव के 19वें स्मृति दिवस पर 13 दिसम्बर 2024 को साहेबगंज के पीताम्बर चौक स्थित उनकी प्रतिमा सह स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. का. पीताम्बर यादव के सपनों को मंजिल तक पहुचाएंगे, के गूंजते नारे के बीच उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

कामरेड उमेश बैठा को श्रद्धांजलि दी

8 दिसंबर 2024 को बेगूसराय जिले के सुजानपुर में भाकपा(माले) के प्रखंड सचिव का. उमेश बैठा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

का. जगदेव महतो को लाल सलाम!

भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता और पटना महानगर कामगार यूनियन व सुधा डेयरी चालक यूनियन के भूतपूर्व महासचिव कामरेड जगदेव महतो (उम्र -80 वर्ष) का निधन 10 दिसम्बर 2024 को सुबह 8 बजे पीएमसीएच में हो गया. वे सांस की गंभीर बीमारी सीओपीडी से पीड़ित थे.

फ्रेडेरिक जेमेसन : एक सांस्कृतिक योद्धा

– गोपाल प्रधान

नब्बे साल की भरपूर उम्र (14 अप्रैल 1934 - 22 सितंबर 2024) जेमेसन को मिली और इसे उन्होंने सांस्कृतिक योद्धा की तरह जिया. साठ के दशक का सांस्कृतिक विद्रोह उनके भीतर हमेशा जीवित रहा. संस्कृति को पूंजीवादी आर्थिकी के साथ जोड़कर देखने की बौद्धिक परम्परा की वे मिसाल थे. इसकी पृष्ठभूमि पश्चिमी मार्क्सवादियों के फ्रैंकफुर्त स्कूल ने तैयार कर दी थी. जेम्सन इस चिंतनधारा के सबसे मुखर प्रतिनिधि रहे.

का. इब्नुल हसन बसरू का 15वां स्मृति दिवस मनाया गया

comrade-ibnul-hasan

का. इब्नुल हसन बसरू के 15वें स्मृति दिवस पर जमुआ पार्टी कार्यालय में भाकपा(माले) नेताओं, समर्थकों और हजारों ग्रामीणों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उसके बाद मार्च करते हुए जमुआ प्रखंड कार्यालय स्थित मैदान में जुटे.

कामरेड सजीवन यादव की याद में श्रद्धांजलि सभा

18 सितंबर 2024 को बुद्धू बिगहा, पालीगंज (पटना) में कामरेड सजीवन यादव की याद में श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई. भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य और पालीगंज के प्रखंड सचिव का. सुरेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित  इस श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत उनकी याद में 2 मिनट के मौन के साथ हुई. इसके बाद सभा में मौजूद सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और उनके परिजनों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.

का. सफायत अंसारी के 28वें शहादत दिवस पर शहीद मेला

भाकपा(माले) नेता शहीद का. सफायत अंसारी की याद में हर साल की तरह इस साल भी 14 सितम्बर 2024 को बेहरा मेला मैदान (सिकटा, पश्चिम चम्पारण) में तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद मेला और संकल्प सभा का आयोजन हुआ.

कामरेड सीताराम येचुरी

कामरेड सीताराम येचुरी के निधन की खबर से गहरा सदमा पहुंचा है. इस महत्वपूर्ण मोड़ पर उनका निधन लोकतंत्र, संघीय ढांचे और बहुलतावादी सांस्कृतिक ताने-बाने की रक्षा के लिए लड़ रहे हर भारतीय के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनके परिवार और सीपीएम के साथियों को गहरी संवेदनाएं.