बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट-ऐक्टू) की विशेष राज्यस्तरीय बैठक 19 सितंबर 2024 को पुनाईचक पटना के अटल पथ स्थित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के राज्य कार्यालय में सम्पन्न हुई.
बैठक में अगस्त 2023 में आशा कर्मियों की हड़ताल के दौरान सरकार के साथ 7 सूत्री मांगों पर हुए लिखित समझौते, जिसमें राज्य के करीब एक लाख आशा व आशा फैसलिटेटरों को मिल रहे पारितोषिक राशि को 1000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह करने तथा ‘पारितोषिक’ शब्द को बदलकर ‘मानदेय’ करने का समझौता प्रमुख रूप से शामिल था, को नीतीश सरकार द्वारा एक वर्ष से लटकाए रखने के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया.
ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की नेता और भाकपा(माले) की एमएलसी का. शशि यादव ने सैंकडो आशाओं को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर आशाओं के अधिकारों की हकमारी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही द्वारा किए गए लिखित समझौते से भाग रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशाओं की मांगों को पूरा न होने देने को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. राज्य की एक लाख कामकाजी महिलाओं के प्रति मुख्यमंत्री का यह दृष्टिकोण नाकारत्मक एवं महिला सशक्तिकरण विरोधी है.
उन्होंने बताया कि प्लस पोलियो अभियान में बिहार की समस्त आशा कर्मी काला मुरेठा बांधकर शामिल होंगी और 2500 रुपये मानदेय लागू करने की मांग करेंगीं और अगर फिर भी सरकार ने मांग पूरा नहीं की तो नवम्बर माह में सभी जिलाधिकारियों का घेराव किया जाएगा. उन्होंने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने, अधिक से अधिक संख्या में संघ का सदस्य बनने तथा दिसंबर में प्रत्येक जिले में जिला सम्मेलन सम्पन्न करने का आह्वान किया.
महासंघ (गोप गुट) के नेता रामबली प्रसाद और ऐक्टू नेता रणविजय कुमार ने राज्य की भाजपा-जदयू की डबल इंजन सरकार पर विद्वेषपूर्ण और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया, कहा कि आज राज्य में आशा, रसोइया, जीविका-आंगनबाड़ी कर्मियों, संविदा एएनएम-एनएचएम कर्मी सड़क पर अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं और यह सरकार इनकी समस्याओं और मांगों को न सिर्फ अनसुना कर रही है बल्कि तानाशाही पूर्वक निपट रही है.
बैठक को आशा कार्यकर्ता संघ की नेताओं – कोषाध्यक्ष कविता कुमारी, महासचिव विद्यावती पांडेय, शैव्या पांडेय, चंद्रकला, श्यामा देवी, अर्चना सैनी, अनिता, सुनीता, सावित्री गुप्ता – आदि ने भी संबोधित किया.