चंदौली, 23 सितंबर : जिले में लगातार हो रही है हत्याओं तथा तहसीलों से जुड़े तमाम जन सवालों को लेकर 24 सूत्री मांगों को लेकर 10 सितंबर से शुरू अनिश्चितकालीन धरना 14 वें दिन अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर समाप्त हुआ. अधिकारीद्वय ने धरनारत आंदोलनकारियों को इस बात का आश्वासन दिया की 24 सूत्रा सवालों पर अति शीघ्र कार्यवाही होगी.
हत्याओं के मामले में केशवपुर मोनी प्रजापति उर्फ महेंद्र प्रजापति के हत्यारों की गिरफ्तारी 5 दिन के अंदर बिसरा रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. पवन चौहान तथा सोनू उपर्फ पखंडू के हत्यारों की गिरफ्तारी भी बिसरा रिपोर्ट आने के बाद अति शीघ्र की जाएगी.
बैराठ फार्म के सवाल पर 10 दिन के अंदर कोर्ट में अपील दायर कर उसकी प्रति आंदोलनकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी. अधिकारी द्वय के आश्वासन पर इस बात की घोषणा करते हुए कि अगर समयबद्ध तरीके से 24 सूत्री मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन फिर से शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरने के समापन की घोषणा की गई.
इस बीच खेग्रामस के राष्ट्रीय आह्वान पर जिले के हजारों खेत मजदूर ग्रामीण गरीबों ने नगर भ्रमण करते हुए धरना स्थल पहुंच कर उप जिलाधिकारी सदर को 9 सूत्री ज्ञापन सौंपा. प्रमुख रूप से भाकपा(माले) जिला सचिव अनिल पासवान, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा जिला सचिव रामायण राम, अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष श्रवण मौर्य व जिला सचिव किस्मत यादव, इंनौस के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, सहित अन्य कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया सभा की अध्यक्षता खेग्रामस के जिला अध्यक्ष कामरेड रामदुलार बिंद तथा संचालन जिला सचिव रामायण राम ने किया.