वर्ष - 33
अंक - 31
27-07-2024

शांतिपूर्ण मतदान के बीच पीठासीन पदाधिकारी के संस्तुति के बगैर भाजपा नेता के इशारे पर जाले थाना में दर्ज थाना कांड संख्या 103/24, 104/24 के तहत दर्ज झूठे मुकदमे वापस लेने, भाजपा विधायक जीवेश मिश्र और उनके द्वारा मतदान परिसर में की गई गैर कानूनी हरकतों की जांच कर मुकदमा करने, मतदाताओं खासकर महिला मतदाताओं को प्रताड़ित करने वाले पुलिस अधिकारियों को दंडित करने आदि सवालों को लेकर 23 जुलाई 2024 को दरभंगा में डीआइजी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन का नेतृत्व इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, वरिष्ठ नेता आरके सहनी, के नेतृत्व में पोलो मैदान से प्रदर्शन निकला और डीआइजी कार्यालय के गेट पर सभा आयोजित की गई.

सभा को सम्बोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि दरभंगा पुलिस पोलिंग बूथ पर उत्पात मचाने वाले जाले विधायक जीवेश मिश्रा पर मुकदमा करने के बदले आम ग्रामीणों पर मुकदमा पुलिस के भाजपाई मानसिकता को प्रदर्शित करता हैं.  पुलिस जाले थाना के 20 मई की शाम 5 बजे से रात तक के सीसीटीवी के सम्पूर्ण रिकार्ड को अनुसंधान में जोड़े तो थानाध्यक्ष द्वारा किये मुकदमा की पोल खुल जायेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक चुनाव के दिन पोलिंग बूथ में वर्जित क्षेत्र में उत्पात मचाने और पोलिंग एजेंट के साथ दूर्रव्यहार के वीडियो फूटेज होने के बाद भी मुकदमा न करना पुलिस की एकतरफा भूमिका को प्रदर्शित करता हैं. दोषी विधायक जीवेश मिश्रा पर मुकदमा हो और बेकसूर ग्रामीणों के गिरफ्तारी पर रोक लगाया जाय. सभा को अभिषेक कुमार, आरके सहनी, नन्दलाल ठाकुर, प्रो राहत अली, रंजन प्रसाद सिंह, मो जमशेद, मुर्तजा राईन, अशोक पासवान, विनोद सिंह,हरि पासवान, साधना शर्मा , शिवचंद्र पासवान, मो गौस, राज अंसारी, जंगी यादव, कैलाश पासवान, साजन दास आदि ने सम्बोधित किया. प्रदर्शन के बाद 3-सूत्री मांग पत्र के साथ डीआइजी बाबू राम से वार्ता की गई.