वर्ष - 32
अंक - 31
30-07-2023

झारखंड में भाकपा(माले) कतारों ने मार्क्सवादी समन्वय समिति के संस्थापक नेता का. एके राय और दिवंगत पार्टी नेता का. डीपी बक्शी को उनके निधन की बरसी पर क्रमशः 21 व 26 जुलाई, 2023 को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्मृति सभाओं का आयोजन किया.

बगोदर (गिरिडीह) के सरिया रोड स्थित शहीद का. महेंद्र सिंह स्मृति भवन में 21 जुलाई 2023 को का. एके राय के स्मृति दिवस पर दो मिनट का मौन रख कर तथा पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी और उसके सपनों का झारखंड व देश बनाने के संकल्प को दोहराया गया.

इस मौके पर भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता परमेश्वर महतो ने कहा कि का. एके राय ने आजीवन किसान-मजदूरों के हक-हकूक की लड़ाई को संगठित करने का काम किया और विनोद बिहारी महतो और शिबू सोरेन जैसे नेताओं के साथ मिलकर झारखंड अलग राज्य आंदोलन को नई धार दी. उनका सपना किसान-मजदूरों का झारखंड बनाने के लिए लाल झंडे को मजबूत करने का रहा.

भाकपा(माले) प्रखंड सचिव पवन महतो, गजेंद्र महतो, पूनम महतो, सरिता महतो, पुरन कुमार महतो तथा मुखिया सरिता साव व प्रदीप महतो तथा पंचायत समिति सदस्य लीलावती देवी आदि समेत कई नेता व जनप्रतिनिधि इस मौके पर उपस्थित थे.

निरसा (धनबाद) में भाकपा(माले) की ओर से सेंट्रल पुल कार्यालय में का. एके राय की चौथी बरसी मनाई गयी. सबसे पहले उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट मौन की मौन श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि का. एके राय ने झारखंड में मार्क्सवादी विचारधारा को स्थापित करने में महान योगदान दिया. तीन बार विधायक व तीन बार सांसद रहने के बावजूद उन्होंने सरकारी पेंशन नहीं लिया और अपना पूरा जीवन गरीबों के हक में संघर्ष करने में समर्पित कर दिया.

मौके पर भाकपा(माले) नेता उपेन्द्र सिंह, नागेन्द्र कुमार, कृष्णा सिंह, मनोरंजन मल्लिक, हरेन्द्र सिंह, जगदीश शर्मा, सुनील गिरि, गणेश महतो, जितेंद्र शर्मा, सत्येन्द्र चौहान, राजनारायण महतो, बजरंगी पासवान, रूपेश यादव, नीलकंठ लोहार, श्यामलाल भारती आदि लोग मौजूद थे.

भाकपा(माले) के रामगढ़ जिला कार्यालय में जिला सचिव-भुनेश्वर बेदिया ने का. एके राय के चित्र पर माल्यार्पण तथा अन्य उपस्थित साथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई.

विगत 26 जुलाई 2023 को रांची स्थित भाकपा(माले) के राज्य कार्यालय में पार्टी के दिवंगत वरिष्ठ नेता का.  डीपी बक्शी का स्मृति दिवस मनाया गया. इस मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने और मौन श्रद्धांजलि देने के बाद उनके व्यक्तित्व की चर्चा की गयी, पार्टी निर्माण में उनकी भूमिका को याद किया गया और उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में राज्य सचिव मनोज भक्त, पोलित ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद, केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदु सेन तथा मोहन दत्ता, भुनेश्वर केवट, भीम साव, सुहैल अंसारी (आइसा नेता) व उमेश रवि (आरवाइए नेता) आदि शामिल थे.

निरसा (धनबाद) के सेंट्रल पुल स्थित भाकपा(माले) कार्यालय में का. डीपी बक्शी की चौथी बरसी पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. सबसे पहले उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई.

निरसा एरिया सचिव का. नागेन्द्र कुमार ने कहा कि का. डीपी बक्शी ने पार्टी को पूरे भारत में स्थापित करने में अहम योगदान दिया और झारखंड में भी लंबे समय तक पार्टी व मजदूर आंदोलन को दिशा देने का काम किया.

रामगढ़ पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला सचिव का. भुनेश्वर बेदिया, अमल घोषाल, त्रितयाल बेदिया, कामेश्वर महतो, वरूण ठाकूर, निकू सिंह तथा जावेद अंसारी आदि शामिल हुए.

commemoration-of-ak-rai-in-jharkhand