उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हत्या जघन्य व दर्दनाक अपराध है. हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. राजस्थान की सरकार, सभी राजनीतिक दल और नागरिक समाज राजस्थान एवं पूरे देश में सद्भाव को कायम रखने में हर सम्भव मदद करें. भाकपा माले सभी से अपील करती है कि शांति बनाये रखें और किसी भी तरह की हिंसा की कोशिश को नाकाम करें.
— दीपंकर भट्टाचार्य, महासचिव भाकपा—माले