stop-the-war-on-ukraine

24 फरवरी 2022.

यूक्रेन पर रूसी हमले का पुरजोर विरोध करते हुए हम यूक्रेन के साथ हैं. रूस तत्काल यूक्रेन पर बमबारी बंद करे और अपनी सेनाओं को यूक्रेन की सीमाओं एवं वायु क्षेत्र से बाहर ले जाए.

सभी विवादों को हर हाल में कूटनीतिक माध्यम से हल करना चाहिए. रूस इस सैन्य आक्रमण, जिसे पुतिन 'विशेष सैन्य ऑपरेशन' का नाम दे रहे हैं, को बंद करे व अपनी सेनाओं को वापस बुलाए और वर्तमान गतिरोध का समाधान करने के लिए कूटनीतिक पहल करे. शांति हर हाल में बहाल होनी चाहिए.

- भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी.