भाकपा माले ने नागालेंड के मोन जिला स्थित ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों द्वारा 13 स्थानीय कोल माइन मजदूरों की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए जन विरोधी एएफएसपीए कानून को तत्काल हटाने की मांग की है। भाकपा माले ने इस घटना में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
भाकपा माले केंद्रीय कमेटी ने एक बयान जारी कर कहा कि नागालेंड में कल हुई इस घटना ने मोदी सरकार के बहुप्रचारित नागालेंड शांति समझौते की पोल खोल दी है।
माले ने इस घटना के लिए जिम्मेदार सैन्य अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने, AFSPA को वापस लेने, प्रत्येक मृतक के परिवार को मुआवजा की मांग की है।
- केंद्रीय कमेटी, भाकपा माले