Nagaland Killings_CPIML Statement

भाकपा माले ने नागालेंड के मोन जिला स्थित ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों द्वारा 13 स्थानीय कोल माइन मजदूरों की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए जन विरोधी एएफएसपीए कानून को तत्काल हटाने की मांग की है। भाकपा माले ने इस घटना में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। 

भाकपा माले केंद्रीय कमेटी ने एक बयान जारी कर कहा कि नागालेंड में कल हुई इस घटना ने मोदी सरकार के बहुप्रचारित नागालेंड शांति समझौते की पोल खोल दी है। 

माले ने इस घटना के लिए जिम्मेदार सैन्य अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने, AFSPA को वापस लेने, प्रत्येक मृतक के परिवार को मुआवजा की मांग की है।

- केंद्रीय कमेटी, भाकपा माले