वर्ष - 33
अंक - 8
21-02-2024

सुपौल -बिहार- के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय परिसर (पशु अस्पताल) में सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले 7 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना जारी है. 

भाकपा(माले) नेता का. कामरेड जयनारायण की अध्यक्षता व का. जन्मजय राई के संचालन में गैर मजरूआ, खास (मालिक) व रैयती जमीन के सवाल पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना को दर्जनों किसानों और कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने संबोधित किया.

धरना में बिहार के राज्यपाल के द्वारा 11 नवंबर 2014 को गैर मजरूआ  खास दिये गये आदेश के अनुपालन, पीड़ित परिवारों का जमीन के मुआवजा के साथ क्षतिपूर्ति देने, गैर मजरूआ खास अर्जीदार या भूधारी रैयती जमीन पर लगे सभी प्रतिबंध वापस लेने, किसानों को विस्थापित करने से पहले पुनर्वास की गारंटी करने, गैरमजरूआ खास रैयती जमीन में रेलवे द्वारा अनाधिकृत रूप से अधिग्रहीत जमीन व मकान का मुआवजा देने, गैर मजरूआ खास रैयती जमीन की जमाबंदी रद्द करने की साजिश बंद करने, आदि सवालों पर आवाज बुलंद की गई.

धरना कार्यक्रम के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज को श्रापन देकर कहा गया कि सरकारी तंत्र की भारी लापरवाही के कारण से आज किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने भी धरना को संबोधित किया और गैर मजरूआ खास रैयती जमीन बचाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति को पूर्णरूपेण समर्थन देने का वादा किया.

धरना कार्यक्रम को राजद नेता कपिलेश्वर यादव, राजद के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार संत, राजद जिला अध्यक्ष संतोष सरदार, भाकपा-माले नेता अच्छेलाल मेहता, राजद नेता बसंत यादव, जाप नेता रामानंद यादव, ऐपावा नेत्री चंदा देवी आदि ने संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आगे और भी बड़ा आंदोलन होगा.