उदयपुर में विगत 10 सितंबर को वाम दलों ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने, लाॅकडाउन के दौर का बिजली बिल माफ करने और बिजली बिलों में त्रुटियों और मीटर से जुड़ी हुई शिकायतों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर सयुंक्त धरना दिया. धरना को भाकपा(माले) के जिला सचिव चंद्रदेव ओला, माकपा के जिला सचिव प्रताप सिंह देवड़ा, भाकपा के जिला सचिव सुभाष श्रीमाली, ऐक्टू के राज्य सचिव सौरभ नरुका और माकपा के शहर सचिव राजेश सिंघवी संबोधित किया. धरना में प्रो. आरएन व्यास, पार्षद राजेश वसीठा, हीरा साल्वी, घनश्याम तावड, शंकरलाल चौधरी, रिंकू परिहार, फरीदा, आदि उपस्थित थे.
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर यह मांग की गई कि