वर्ष - 33
अंक - 11
09-03-2024

पीलीभीत जिले का 10 वां पार्टी जिला सम्मेलन 4 मार्च को बल्लभ नगर कालोनी स्थित पार्टी जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ. सम्मेलन स्थल का नामकरण कामरेड अलाउद्दीन शास्त्री, सभागार को विजय प्रकाश तथा मंच को ऐपवा की पूर्व जिलाध्यक्ष का. कुलसुम बेगम के नाम रखा गया था. ध्वजारोहण पार्टी के वरिष्ठ सदस्य गिरधारी लाल तथा नन्हू लाल ने संयुक्त रूप से किया.

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य का. कृष्णा अधिकारी ने कहा कि भाजपा न केवल संविधान व लोकतंत्र पर बल्कि देश की अर्थव्यवस्था पर भी हमला कर रही है. उसने कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ किसानों की प्रमुख मांगों में एमएसपी गारंटी को लागू करने का वादा किया था. आज जब किसान उसे लागू करने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं तो उनपर गोली चलवा रही है. मोदी की गारंटी झूठ की गारंटी है. उन्होंने कहा कि पीलीभीत में टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के नाम पर आजादी के समय से बसे गांवों को उजाड़ा जा रहा है. आये दिन जंगल  प्रशासन द्वारा छोड़े गए बाघ लोगों को अपना निवाला बना रहे हैं. नदी कटान से हजारों परिवार उजाड़ के कगार पर हैं, लेकिन योगी सरकार कोई उपाय नही कर रही है. योगी का बुलडोजर गरीबों पर चल रहा है. पीलीभीत में हमारी पार्टी ने गरीबों के बीच संघर्ष से अपनी पहचान बनाई है. इस बार सारे गरीब मिलकर भाजपा को हरायेंगे और महागठबंधन प्रत्याशी को पूरी ताकत से जितायेंगे.

सम्मेलन के पर्यवेक्षक पार्टी राज्य स्थाई समिति के सदस्य कामरेड रमेश सिंह सेंगर थे. सम्मेलन में 61 प्रतिनिधि में से 37 प्रतिनिध उपस्थित थे. 16 प्रतिनिधि बहस में शामिल हुए. 17 सदस्यीय जिला कमेटी चुनी गई. का. देवाशीष जिला सचिव चुने गए.