वर्ष - 31
अंक - 46
12-11-2022

पूरे मिथिलांचल में परिवर्तन के नायक के रूप में स्थापित भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता कामरेड लक्ष्मी पासवान के पैतृक गांव डिलाही में विगत 11 नवंबर, 2022 को आयोजित उनकी श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने के लिए भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा व अमर भी डिलाही पहुंचे.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि का. लक्ष्मी पासवान ने अपने 50 साल के राजनीतिक सफर में मिथिलांचल के लोगों को सामंती जोर-जुल्म के खिलाफ जगाने का काम किया. 70 के दशक में तानाशाही के दौर से लेकर आज के अघोषित आपातकाल तक जहां पिछले 60-70 सालों में हासिल अधिकारों को भी आरएसएस-भाजपामिठाने पर तुली हुई है, वे हमें बता कर गए हैं कि कैसे लड़ना है?

आगामी 15 फरवरी 2023 को भाकपा(माले) द्वारा निर्धारित रैली में गाँव-शहरों से लोगों को एकजुट हो कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्नान किया, जिस पार्टी को बनाने में का. लक्ष्मी पासवान ने अपनी जिंदगी न्यौछावर कर दिया उसको मजबूत बना कर लाल झंडे को मजबूत करने का संकल्प दुहराया और उनकी स्मृति में एक लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव रखा. सभा को कामरेड धीरेन्द्र झा ने भी संबोधित किया.

Tribute to Lakshmi Paswan