वर्ष - 31
अंक - 40
01-10-2022

भाकपा(माले) का 8वां पूर्वी चंपारण जिला सम्मेलन विगत 25 सितंबर को मोतिहारी में संपन्न हो गया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के नफरत और विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ सबसे आगे बढ़कर लड़ने वाली ताकत का नाम भाकपा(माले) है. जहां कहीं भी भाजपा के द्वारा झूठ व अफवाह की राजनीति की गई है भाकपा(माले) ने उसका डटकर प्रतिवाद किया है. इसलिए पूरे देश की निगाहें भाकपा(माले) पर टिकी हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में हमने महागठबंधन में शामिल होकर भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है. लेकिन अभी वह हार मानने को तैयार नहीं है. वह बिहार को लगातार अशांत करने की कोशिश कर रही है. अमित शाह का दौरा इसी मकसद से हुआ है मगर यहां की जनता ने उनको कोई भाव नहीं दिया है और वे निराश होकर लौटे हैं. बिहार फासीवाद विरोधी लड़ाई का गढ़ साबित हो रहा है. यह पूरे देश की अगुवाई करेगा. यहां ग्रामीण गरीबों, खेत मजदूरों, किसानों, छात्र-नौजवानों, महिलाओं व कर्मचारियों के आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है. इसी के माध्यम से जनता की मजबूत एकता बनेगी. यह आंदोलन ही भाजपा-आरएसएस के उन्मादी राजनीति का असली जवाब है.

उन्होंने जिले में भाजपाई साजिश से गरीबों के घरों पर चल रहे बुलडोजर हमले को रोकने के लिए गरीबों की व्यापक एकता का निर्माण कर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया तथा महिलाओं व दलित-गरीबों पर बढ़ते जोर-जुल्म व अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की. उन्होंने सरकार से इसे रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने की मांग की.

अंत में सम्मेलन से 10 सूत्र निम्नलिखित प्रस्ताव पास किया गया जिसमें बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी भी प्रकार की जमीन से गरीबों को उजाड़ने/विस्थापित करने की कार्रवाई पर रोक लगाने, सभी गरीब भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल वासगित जमीन और आवास देने, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने ,बिजली विभाग द्वारा मनमाना बिजली बिल भेजने की कार्रवाई पर रोक लगाने, प्रीपेड मीटर लगाने की योजना खत्म करने, सभी बेरोजगारों को रोजगार और दहीं तो बेरोजगारी भत्ता देने, केंद्र व राज्य सरकार के अधीन तमाम विभागों में रिक्त पड़े खाली पदों पर बहाली कर एक निश्चित समय में सभी पदों को भरने, बढ़ती कमरतोड़ महंगाई पर रोक लगाने, जीवन रक्षक दवाओं के दामों पर टैक्स घटाने और सभी सरकारी अस्पतालों में दवा और इलाज की गारंटी करने की मांगें शामिल है. यह घोषणा की गई इन मांगों को पूरा करने के लिए जनता को संगठित कर आंदोलन तेज किया जाएगा.

सम्मेलन से 19 सदस्यीय नई कमिटी का चुनाव हुआ. नई जिला कमिटी ने प्रभुदेव यादव को पुनः सर्वसम्मति से अपना सचिव निर्वाचित किया. राज्य पर्यवेक्षक सुनील यादव द्वारा सफल सम्मेलन के लिए धन्यवाद देते हुए अभी से ही फरवरी में पटना में आयोजित पार्टी के 11वें महाधिवेशन की तैयारी में जुट जाने के आह्वान के साथ गगनभेदी नारों के बीच सम्मेलन का समापन हुआ.