वर्ष - 33
अंक - 30
20-07-2024

खेग्रामस और भाकपा(माले) के संयुक्त जांच दल ने विगत 15 जुलाई को मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत जयनारायण गांव का दौरा किया जहां जहां सामंती ताकतों द्वारा एक महादलित महिला को निर्वस्त्र करने और उनके पति के साथ मारपीट करने की घटना घटित हुई.

जांच टीम में भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य तथा खेग्रामस के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, भाकपा(माले) जिला कमेटी सदस्य परशुराम पाठक, कुढ़नी प्रखंड प्रभारी  होरिल राय और मो. मुन्ना कुरैशी शामिल थे.

ग्रामीणों ने जांच टीम को बताया कि संजीत मांझी के टोले में विगत 11 जुलाई को शादी का कार्यक्रम था. पिछले दिनों भारी बारिश होने की वजह से बारातियों के आने-जाने वाली सड़क कीचड़ से भर गयी थी. मांझी टोला के लोगों ने मिल-जुलकर रास्ते पर एक टेलर राबिश डलवा दिया था. यह बात वहां के भाजपा समर्थित सवर्ण लोगों को नागवार लगी. उमाशंकर मिश्र, विकास मिश्र व अन्य तीन लोगों ने मांझी समुदाय के लोगों को जाति सूचक भद्दी-भद्दी गाली देते हुए संजीत मांझी पर जानलेवा हमला कर दिया और उनका पूरा शरीर चाकुओं से गोदने लगे. इसी दौरान जब उनकी पत्नी उन्हें बचाने आयी तो बेलगाम जमींदारों ने उनकी पत्नी को भी भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए निर्वस्त्रा कर दिया, उनके साड़ी-ब्लाउज फाड़ डाले. इतना ही नहीं उन्होंने संजीत मांझी के मुंह में पेशाब भी कर दिया.

भाकपा(माले) जांच दल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है और इसका हर स्तर पर जोरदार विरोध होना चाहिए. अपराधी भाजपा समर्थित सामंती तत्व हैं. राज्य में आये दिन दलित-महादलितों पर हमले की घटनायें घट रही हैं और नीतीश सरकार कान में तेल डाले बैठी हुई है.

जांच दल ने बताया कि घटना के खिलाफ मनियारी थाना कांड संख्या-165 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच दल ने हमलावरों पर अविलंब कार्रवाइ करने की मांग की है. जांच दल ने  महादलित टोला को मुख्य सड़क से जोडने, सभी महादलित परिवारों को पक्का मकान व जमीन का पर्चा दने तथा पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने तथा महादलित परिवारों की समुचित सुरक्षा की गारंटी करने की भी मांग की है.

जांच दल ने कहा कि ने समय रहते तत्काल अगर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा एवं भाकपा(माले) के बैनर तले आंदोलन तेज किया जाएगा.