ऐपवा के नेतृत्व में 300 से ज्यादा विद्यालय रसोइयों ने 16 सितंबर 2019 को सीतापुर जिला मुख्यालय पर धरना दिया और जिलाधीश के मार्फत मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा.
इस धरने को संबोधित करते हुए ऐपवा की जिलाध्यक्ष का. सरोजिनी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महिला-विरोधी है. मध्याह्न भोजन योजना में रसोइयों को 40:60 के अनुपात में मानदेय देने का प्रावधान है, और राज्य सरकार ने 500 रुपये की वृद्धि करने की भी घोषणा की थी. लेकिन केंद्र सरकार राज्य की तरफ से इस बढ़ी हुई राशि के निर्धारित अनुपात में अपना अंशदान बढ़ाने से इनकार कर रही है, तथा मजदूरों के लाभों में कटौतियां कर रही है.
रसोइयों के इस धरने को भाकपा(माले) के जिला सचिव का. अर्जुन लाल के साथ-साथ का. गया प्रसाद, का. अनवर सिद्दिकी और का. संतराम ने भी संबोधित किया.