न्येवेल्लि लिग्नाइट काॅरपोरेशन (एनएलसी) में आए दिन दुर्घटनाएं और फलस्वरूप मजदूरों की मौतें हो रही हैं. 1 जुलाई के दिन भी थर्मल स्टेशन-2 के 210 मेगावाट ब्वायलर में विस्फोट के चलते 6 मजदूर मारे गए और गंभीर रूप से घायल 17 अन्य मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह काफी मुनाफा कमाने वाली केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र कंपनी के प्रबंधन की घोर लापरवाही को ही दिखाता है. अभी हाल ही में 7 मई को ऐसी ही एक अन्य दुर्घटना में 7 मजदूरों को जान गंवानी पड़ी है. अगर इस दुर्घटना के बाद प्रबंधन ने चौकसी बरती होती तो 1 जुलाई को दुर्घटना नहीं हो पाती. एनएलसी के प्रबंध निदेशक समेत वहां का पूरा प्रबंधन करोड़ों रुपये के घोटाले में फंसा हुआ है.
एनएलसी और विशाखापत्तनम जैसी दुर्घटनाएं दिखाती हैं कि सुरक्षा कानूनों का कड़ाई से पालन न करने पर कितना खतरा पैदा हो सकता है. ऐक्टू मांग करता है कि: