वर्ष - 29
अंक - 15
28-03-2020

दरभंगा में गांव-गांव में जागरूकता अभियान तथा साबुन वितरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें भाकपा(माले) नेता और पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने पंचायत व प्रखंड में इस अभियान को चला रहे हैं. बहादुरपुर प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के मुखिया कुमारी नीलम ने अपनी पंचायत में जागरूकता व साबुन वितरण अभियान चलाया. यहां पंचायत में बाहर से आये हुए लोगों के लिए स्थानीय स्कूल में आइसेलेशन वार्ड में कुल 16 लोगों की देखभाल की जा रही है. इस अभियान में मुखिया जी के साथ निकेश कुमार, माले नेता नागेंद्र माझी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद मौजूद थे.

इधर केवटी प्रखंड के ननौरा पंचायत के रसलपुर बातर टोला में भाकपा(माले) प्रखंड धर्मेश यादव के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. बाहर से आये लोगों की नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच की जा रही है. पार्टी फंड कलेक्शन करके जरूरतमंदों को इलाज के लिये पैसे भी दे रही है. वही जाले में प्रखंड सचिव ललन पासवान अपने नेतृत्व में भुखमरी के शिकार लोगो को राहत सामग्री का वितरण कर कोरोना से बचाव की जानकारी दे रहे गई.

बहेड़ी में प्रखंड सचिव सत्यनारायण मुखिया अपने नेतृत्व में गांव-गाँव मे घूमकर कोरोना से बचाव की जानकारी दे रहे है. तथा साप-सफाई में रहने का आग्रह कर रहे है.

उक्त जानकारी देते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि कोरोना से वचाव के लिए अभियान में पार्टी नेता सहित पार्टी के जनप्रतिनिधि अपने-अपने पंचायत में इस अभियान को चला रहे है. तथा गाँव-गाँव मे लोगो को जागरूक कर रहे है.

उन्होंने जनता से अपील किया है कि आप संघ परिवार एवं सरकार के अंधविश्वास-भड़कावे या उन्मादी-उत्पाती चक्कर में नहीं फंसे तथा कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहें. और दूसरे को भी सतर्क रखे.

जिला सचिव ने जिला प्रशासन से पंचायतों में चलाए जा रहे आइसोलेशन वार्डों को व्यवस्थित करने के लिए सहयोग की अपील की है. तथा उन्होंने मांग किया है की आइसोलेशन सेंटर को केवल पंचायत के भरोसे नहीं छोड़ना जाय बल्कि वहां कम से कम एक डाॅक्टर व एक नर्स की व्यवस्था करने की जाये.

उन्होंने नीतीश सरकार से मांग किया है कि प्रखंडों में कोरोना जांच सेंटर खोले जिससे कि जांच में और तेजी आये तथा बीमारी पर काबू पाया जा सके.

dar