विगत 6 अप्रैल 2020 को भाकपा(माले) व ऐक्टू ने आज राजधानी पटना के बुद्धमूर्ति मांझी परिवारों, पूर्वी लोहानीपुर के गरीबों, राजेन्द्र नगर महमुद्दीचक मांझी टोला, रामकृष्ण नगर के भूपतिपुर मांझी टोला के महादलित परिवारों व कंकड़बाग के गरीब रिक्शा-ठेला, टेम्पो चालक व शहरी गरीबों के लगभग 400 परिवारों के बीच एनजीओ की मदद से एक हजार से अधिक फ़ूड पैकेट का वितरण किया.
पार्टी राज्य कार्यालय से हुए फूड पैकेट वितरण में राज्य सचिव कुणाल, विद्यालय रसोइया संघ महासचिव सरोज चौबे, माले राज्य कमिटी सदस्य प्रकाश कुमार, राज्य कार्यालय सह सचिव सुनील कुमार सहित कार्यालय के अन्य सदस्यों ने पूर्वी लोहानीपुर व बुद्धमूर्ति के लगभग 225 महादलित गरीब परिवारों के बीच 750 फूड पैकेट का वितरण एनजीओ के सहयोग से किया.
वहीं माले राज्य कमिटी सदस्य सह ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार व जितेंद्र कुमार द्वारा राजेन्द्रनगर के महमुद्दीचक के 90 महादलित गरीबों परिवारों के बीच 250 फ़ूड पैकेट का वितरण किया. तीसरी तरफ रामकृष्ण नगर के भूपतिपुर मांझी टोला के लगभग 35 परिवारों के बीच 130 फ़ूड पैकेट का वितरण माले पटना नगर कमिटी सदस्य सह कंकड़बाग माले एरिया सचिव पन्नालाल सिंह, अशोक कुमार, माले सह ऐक्टू नेता अम्बिका प्रसाद, जयराम साव के द्वारा तथा अशोकनगर, कंकड़बाग में 25 रिक्शा, ठेला व टेम्पो चालकों के बीच ऐक्टू सह माले नेता श्याम प्रसाद साव, उपेंद्र प्रसाद, अरविंद प्रसाद चन्द्रवंशी के द्वारा फ़ूड पैकेट का वितरण किया गया.
लाॅकडाउन के चलते पटना शहर के टेम्पो-रिक्शा बन्द है दैनिक आमदनी पर जीने वाले इन चालकों के बीच ऐक्टू से सम्बद्ध बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेम्पो) चालक संघ द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग की मदद से टेम्पो चालकों के बीच चूड़ा गुड़ के पैकेट चितकोहरा और टाटा पार्क में वितरित किया गया. इसकी अगुवाई बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ महासचिव सह माले नेता मुर्तुज़ा अली, नवीन मिश्रा, सतेंद्र गोप, बिंदी चौधरी, मो शकील और आशा कार्यकर्ता संघ अध्यक्ष शशि यादव एवं आबिदा खातून ने किया.
पार्टी ने तमाम असंगठित मजदूरों और झुग्गीवासियों के बीच 1 महीना का सूखा राशन और 1000 रुपये बांटने की मांग की है. पार्टी की पटना नगर कमिटी ने 238 गैर-राशन कार्डधारी गरीबों की प्रथम सूची संलग्न कर 6 अप्रैल को एक ज्ञापन जिलाधिकारी, पटना को सौंपा. ज्ञापन के जरिए पार्टी ने पटना नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जीरोमाइल से अनीसाबाद के बीच न्यू बाईपास के निकट ट्रांसपोर्ट नगर, खेमनीचक, रामकृष्ण नगर आदि जो कि निर्माण मजदूर व दैनिक मजदूरों के बहुलता वाला क्षेत्र है यहां भोजनालय खोलने की मांग की है. साथ ही पटना शहर में रह रहे ऐसे सभी गैर राशन कार्डधारी लोगों को राशन कार्डधारियों की ही तरह सभी की समान सुविधा व हजार हजार रुपए देने की मांग किया है.