अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 13 फरवरी 2020 को राजधानी पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क के पास कई किसान संगठनों के दर्जनों किसान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद किया और केंद्रीय बजट 2020-21 की प्रतियां जलाईं.
इस अवसर पर उपस्थित किसान नेताओं ने कहा कि यह बजट किसानों को नहीं बल्कि काॅरपोरेटों का फायदा पहुंचाने वाला है. देश आज भीषण आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है लेकिन बजट में इससे उबरने का कोई उपाय नहीं है. बजट में किसानों की चिंता की जगह उनकी घोर उपेक्षा की गई है. यह बजट किसानों की भारी लागत, फसलों की कम कीमत, फसलों की बहुत सस्ते दाम पर बिक्री और फसल की बर्बादी से कोई राहत नहीं देने वाला है.
मार्च में अखिल भारतीय किसान महासभा के सह सचिव उमेश सिंह, जिला सचिव कृपानारायण सिंह, श्रीभगवान सिंह, राजेन्द्र पटेल, किसान सभा (केदार भवन) के बिहार राज्य संयुक्त सचिव प्रभुनारायण राव, जिला सचिव सोनालाल प्रसाद, विनोद कुमार, कुशवाहा नंदन, किसान मजदूर नौजवान मोर्चा के कल्लू सिंह,आदि उपस्थित थे.