वर्ष - 28
अंक - 46
02-11-2019

अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) का तीसरा पटना जिला सम्मेलन विगत 22 अक्टूबर 2019 को पालीगंज स्टेडियम मैदान में उत्साहपूर्ण महौल में सम्पन्न हुआ. सम्मेलन के सभागार को शहीद का. राजेश्वर मोची सभागार और सम्मेलन मंच को का. बालेश्वर मांझी मंच का नाम दिया गया था. भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता व खेग्रामस के जिला उपाध्यक्ष का. शरीफा मांझी द्वारा झंडोत्तोलन के बाद सभी शहीदों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गयी.

सम्मेलन का उद्घाटन एक जनसभा के रूप में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता खेग्रामस के जिला सचिव का. अकलू पासवान ने की. जनसभा को खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव का. धीरेन्द्र झा, सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद का. रामेश्वर प्रसाद, खेग्रामस के राज्य सचिव का. गोपाल रविदास, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव उमेश सिंह, सचिव का. कृपानारायण सिंह, इनौस नेता का. साधु शरण प्रसाद, ऐपवा नेत्री का. लीला वर्मा और मुखिया का. आशा देवी ने संबोधित किया. इंसाफ मंच के नेता का. अनवर हुसैन, ऐक्टू नेता का. कमलेश कुमार, पार्टी राज्य कमेटी सदस्य का. सत्यनारायण प्रसाद व सुधीर कुमार,आदि समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौके पर उपस्थित थी.

सम्मेलन से 31 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव हुआ जिसने सर्वसम्मति से का. अकलू पासवान को सचिव और का. विद्यानंद बिहारी को अध्यक्ष चुना. सम्मेलन ने आगामी 9 नवम्बर 2019 को पटना में होनेवाले खेग्रामस के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने तथा तथा इस मौके पर होनेवाली रैली में भारी तादाद में लोगों को जुटाने का निर्णय लिया गया.

aiarla patna