पटना विवि छात्र संघ चुनाव में आइसा ने इस बार सेंट्रल पैनल की एक सीट पर जीत हासिल की. यह पहली बार हुआ, जब आइसा को सेंट्रल पैनल पर कोई सीट मिली है. पटना वीमेन्स काॅलेज की छात्रा कोमल कुमारी को कोषाध्यक्ष के पद पर सफलता मिली. उन्हें 2,238 वोट प्राप्त हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को 426 वोटों से हराया. आइसा ने अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. आइसा को साइंस काॅलेज में एक काउंसिलर की सीट जीतने में भी सफलता मिली है.
इस बार के चुनाव में छात्रों ने एबीवीपी और छात्र जदयू को करारा तमाचा जड़ा है. अब तक की यूनियनों में इन्हीं संगठनों का वर्चस्व रहा करता था. लेकिन इस बार एबीवीपी मात्र एक महासचिव की सीट जीत पाई, वहीं छात्र जदयू का खाता तक नहीं खुला. शिक्षा व शैक्षणिक संस्थानों पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ इस रिजल्ट को छात्रों की तीखी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है. छात्र संघ चुनाव में छात्र जन अधिकार परिषद (जेएपी) को अध्यक्ष व संयुक्त सचिव तथा छात्र राजद को उपाध्यक्ष का पद हासिल हुआ. इस बार एआईएसएफ ने वाम एकता को ठुकराकर छात्र जेएपी के साथ गठजोड़ किया था. इसी वजह से आइसा इस बार अकेले ही मैदान में उतरा था. गठजोड़ के बावजूद एआइएसएफ को सेंट्रल पैनल पर कोई भी जीत हासिल नहीं हो सकी.