वर्ष - 28
अंक - 49
23-11-2019

का. सुरेंद्र यादव का 11 नवम्बर 2019 को निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे और पटना के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. पटना जिले के दुल्हिनबाजार प्रखंड के नवादा गांव में एक मध्यम परिवार में जन्मे का. सुरेंद्र कॉलेज जीवन से ही सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने लगे थे. 1980 दशक में भाकपा(माले) की अगुवाई में जारी किसान आन्दोलन से प्रभावित होकर वे पार्टी से जुड़े और पटना जिले के कई प्रखंडों में इन संघर्षों का नेतृत्व करते हुए पार्टी जिला कमेटी के सदस्य और किसान महासभा के जिलाध्यक्ष बने. भीषण पुलिस दमन और लंबी जेल यात्राओं से भी उनका मनोबल जरा भी कम नहीं हुआ. पार्टी के प्रति पूर्ण आस्था रखते हुए वे अपनी जिम्मेदारियों का बदस्तूर निर्वाह करते रहे. उनका जीवन संपूर्ण पार्टी कतारों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.