विगत 26 अक्टूबर 2019 को का. रामबल्लव प्रसाद सिंह का बिमारी की वजह से निधन हो गया. कामरेड रामबल्लव बाबू 70 के दशक से ही कम्युनिस्ट आंदोलन में सक्रिय रुप से जुड़े हुए थे. 1963 में भाकपा छोड़कर वे माकपा में आए और 1967 के नक्सलबाड़ी आंदोलन के प्रभाव में सुपौल में वैनगार्ड ग्रुप से जुड़कर छात्रों और बुद्धिजीवियों को संगठित करने लगे. सरकारी सेवा में आने के बाद वे कर्मचारी आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रहे. 90 के दशक में वे पुनः भाकपा(माले) और आईपीएफ से जुड़े. उन्होंने सहरसा व सुपौल जिले में पार्टी निर्माण में सक्रिय योगदान किया. वे पार्टी के पटना महाधिवेशन में डेलिगेट भी थे. वे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के राज्य उपाध्यक्ष और सहरसा जिला अध्यक्ष भी रहे.