वर्ष - 28
अंक - 45
26-10-2019

झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड कार्यालय पर गत 22 अक्टूबर 2019 को  भाकपा(माले) के बैनर तले एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया. धरना से पहले जमुआ चौक से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक मार्च किया गया था. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा एक बार झारखंड में अफवाहें फैलाकर चुनाव जीतना चाहती है. न तो विधवाओं को पेंशन मिल रही न गरीबों का राशन कार्ड बना है. शौचालय और गैस-कनेक्शन की यही स्थिति है. कृषि आशीर्वाद योजना के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है. उन्होंने जमुआ रेफरल अस्पताल में महिला चिकित्सक की तुरंत नियुक्ति की मांग की. साथ ही यह मांग भी उठाई गई कि विधायक योजना तालाब के नाम पर सरकारी राशि की जो बंदरबांट भाजपा विधायक केदार हाजरा ने की है उसकी अविलंब जांच करके केदार हाजरा पर अभिलंब मुकदमा दर्ज करें. धरना को प्रखंड सचिव विजय पांडे, ऐपवा नेता मीना दास, इनौस नेता मो. असगर अली, रीतलाल वर्मा, मालती दास एवं अन्य साथियों ने सम्बोधित किया. धरना में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.

इसी दिन इसी किस्म के धरना प्रदर्शन गिरिडीह जिले के गांवां, तिसरी, बिरनी प्रखंडों में भी किये गये. सरिया में धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की गई.