वर्ष - 28
अंक - 44
19-10-2019

मुरादाबाद में ठेला-फड़-पटरी वालों द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ 11 अक्टूबर 2019 को धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने प्रतिवाद कर रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया. इसके विरोध में भाकपा(माले) ने गत 14 अक्टूबर 2019 को जिला प्रशासन मुरादाबाद को सम्बोधित एक मांग उप-जिलाधिकारी मुरादाबाद को सौंपा.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि गरीब लोग अपनी रोजी-रोटी ठेला लगाकर कमा रहे थे और अभी त्यौहार नजदीक है. उनको जहां नगर निगम ने वेंडिंग जोन घोषित किया है, वहां से भी उजाड़ दिया गया है. इसके खिलाफ ‘हमें रोजगार करने दिया जाए’ की मांग पर ठेला-फड़-पटरी वाले डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 144 उल्लंघन करने विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके उनकी आवाज को दबाने का काम किया है. यह सीधे लोकतंत्र पर हमला है. भाकपा(माले) ने इसकी निंदा करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप कर मुकदमा वापस लेने की मांग की. इस कार्यक्रम में जिला सचिव रोहताश कुमार राजपूत, राजा कुरैशी, मोहम्मद आलम, बहादुर अली, सुरेंद्र कुमार, एडवोकेट संजीत कुमार आदि ने भाग लिया.